राजनांदगांव

मोबाइल चोरी, आरोपी पकड़ाया
27-Jun-2023 4:10 PM
मोबाइल चोरी, आरोपी पकड़ाया

 मोबाइल बेचने की फिराक में था आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। मंदिर दर्शन करने के बहाने लॉज में ठहरकर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। चोर से पुलिस ने 3 मोबाईल फोन जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को मोबाईल बेचने ग्राहक तलाश करने के दौरान गिरफ्तार किया। जब्त मोबाइल की कीमत करीब 71 हजार रुपए की आंकी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कालकापारा निवासी व सेंटर पाईट लॉज का संचालक जसराज सिंह और शेंडे लाज का संचालक राजेश शेंडे ने 26 जून को डोंगरगढ़ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सेंटर पाईट लॉज आफिस कैबिन के अंदर से किसी अज्ञात चोर द्वारा 19 जून की शाम एक नग एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन कीमती 30 हजार और नगदी रकम एक हजार एवं शेंडे लॉज कैबिन में रखे एक एप्पल कंपनी व एक ओप्पो कंपनी मोबाइल फोन कीमती 40 हजार जुमला कीमती 71 हजार को चोरी कर ले गया।

प्रार्थियों की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 397/23, 398/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रामअवतार ध्रुव द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन चौक पर संदिग्ध अवस्था में औने-पौने भाव पर मोबाईल बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना तस्दीक के लिए टीम रवाना कर घेराबंदी कर संदेही को पकडक़र अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया है, जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम हरिश कुमार 28 साल निवासी आडेझर जिला बालोद बताया। साथ ही बताया कि मंदिर दर्शन करने के बहाने होटल में रूककर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कराते 2 एप्पल कम्पनी व 01 ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन व 1000 रुपए को विधिवत जब्त कराया।

आरोपी के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को 26 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news