बलौदा बाजार

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा, सास-बहू सम्मेलन के माध्यम से करेंगे परिवार नियोजन के लिए जागरूक
27-Jun-2023 9:55 PM
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा, सास-बहू सम्मेलन के माध्यम से करेंगे परिवार नियोजन के लिए जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 जून। देश में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने तथा जनसंख्या स्थिरीकरण करने हेतु प्रतिवर्ष जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाता है। जिला बलौदाबाजार भाटापारा में भी 27 जून से 24 जुलाई तक यह पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के संबंध में बताते हुए डॉ. एम पी महिस्वर ने बताया कि यह कार्यक्रम दो भागों आयोजित किया जाना है । 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत योग्य दम्पत्तियों की कार्यकर्ताओं द्वारा सूची बनाई गई है तथा इस संबंध में जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु परिवार नियोजन के साधनों का ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में प्रचार प्रसार करने हेतु परिचर्चा तथा सास-बहू सम्मेलन जैसे कार्यक्रम किए जाने हैं। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए जिले में होने वाले इस सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम में चिकित्सा स्टाफ द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न साधन जैसे कॉपर टी, कंडोम,अंतरा ,छाया पीपीआईयूसीडी, नसबंदी के संबंध में बताया जाएगा साथ ही परिचर्चा के द्वारा महिलाओं के पोषण ,गर्भवती महिलाओं के देखभाल सहित कई प्रकार के परिवार परामर्श भी प्रदान किए जाएंगे।

11 से 24 जुलाई तक इसका दूसरा भाग आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत परामर्श सहित परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी । इसी समय 9 और 24 जुलाई को आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान में अनिवार्य रूप से परिवार नियोजन संबंधी काउंसलिंग हेतु समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था सुनिश्चित की गई है इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में नसबंदी कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ एसके जायसवाल ने जानकारी दी की इसके अंतर्गत जिला अस्पताल में महिला नसबंदी प्रतिदिन एवं पुरुष नसबंदी बुधवार शुक्रवार को होगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा,कसडोल एवं लवन में प्रतिदिन दोनों ही प्रकार के नसबंदी कार्यक्रम किए जाएंगे। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में सोमवार एवं गुरुवार को नसबंदी होगी तथा भाटापारा में महिला नसबंदी प्रतिदिन और पुरुष नसबंदी गुरुवार को की जाएगी। शासन द्वारा नसबंदी के संबंध में प्रोत्साहन प्रतिपूर्ति राशि का भी प्रावधान किया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news