गरियाबंद

पूर्व सांसद ने बरसते पानी में केंद्र सरकार की उपलब्धि बताने लोगों से संपर्क साधा
28-Jun-2023 3:50 PM
पूर्व सांसद ने बरसते पानी में केंद्र सरकार  की उपलब्धि बताने लोगों से संपर्क साधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 28 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश से मेरा बुथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत देश भर के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और उन्हें संबोधित दिया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का भाजपा मंडल गरियाबंद में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वाचन किया। 

इसे लेकर नगर सांस्कृतिक भवन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, विशेष जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी अशोक राजपूत, वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह हुंदल, जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, रिखी राम यादव, अनूप भोसले, दीनू सिन्हा, आशीष शर्मा, धनंजय नेताम, आसिफ मेमन, बिंदु सिन्हा, तनु साहू, रेणुका साहू, पुष्पा साहू, प्रहाद ठाकुर, सरिता साहू, वंश गोपाल सिन्हा, परमेश्वर सेन, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इधर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के लिए गए कार्यों को लेकर संपर्क से समर्थन अभियान के तहत अनेक लोगों के निवास पहुंच कर उपलब्धियां बताई, जिसके तहत यहां के प्रतिष्ठित सत्यप्रकाश मानिकपुरी, सोहन देवांगन, महार समाज अध्यक्ष सुजीत कूटारे के निवास के अलावा बार एसोसिएशन मैं अधिवक्ताओं से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के बाद पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने बताया कि सीधे संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ता को बुथ के जीत का मूलमंत्र दिया।

उन्होंने कहा कि बुथ स्तर में सेवा के माध्यम बुथ को मजबूत किया जा सकता है। कार्यकर्ताओं को लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ता के सवालों का जवाब देते हुए केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का भी बखान किया। मोदी ने कहा योजनाओं से हर वर्ग का विकास हुआ है।

सांसद ने बताया कि मोदीजी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर भी तीखा हमला बोला। बकायदा नाम लेकर मोदी ने विपक्ष के एक एक दलों के पर प्रहार किया।

विपक्षी एकजुटता को लेकर मोदी ने कहा कि भ्रष्टचार के विरुद्ध अब देश में कानून का डंडा चल रहा है, भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखे दिखने लगी जिसके चलते अब उनकी जुगलबंदी दिख रही है। उन्होंने इशारे में कहा की विपक्षी दल ने भ्रष्टाचार को गारंटी दी है, मैं भी एक गारंटी दे रहा हूं। मैं भ्रष्टाचार करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की गारंटी दे रहा हूं।

विपक्ष पर तंज कसा कि भ्रष्टाचार में जेल जाने वाले, जेल जा चुके और जमानत में जो लोग है वे लोग ईमानदारी की बात कर रहे है। देश की लूटने वाले देश को बचाने की बात कर रहे है। ऐसे लोगों से संभल के रहने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news