गरियाबंद

मोदी सरकार की कृषि कल्याण योजनाओं से किसानों की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त-बजाज
29-Jun-2023 3:07 PM
मोदी सरकार की कृषि कल्याण योजनाओं से किसानों की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त-बजाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 जून। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में किसान चौपाल काा अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि भाजपा सरकार की कृषि कल्याण योजनाओं से किसानों की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है जबकि कांग्रेस केवल किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीटती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में ‘‘किसान कर्ज में जन्म लेता है, कर्ज में जीता है तथा कर्ज छोडक़र मर जाता है’’ कहावत प्रचलित थी। भारतीय जनता पार्टी सरकार आने के बाद कृषि कल्याण की योजनाएं संचालित कर इस धारणा को समाप्त किया गया। श्री बजाज ने कहा कि भाजपा सरकार में कृषि ऋण पर ब्याज दर 0 प्रतिशत किया गया, धान खरीदी केंद्रों का कंप्यूटराइजेशन कर धान खरीदी की व्यवस्था को बेहतर बनाया गया। किसानों के खेतों में पंप कनेक्शन लगाए गए, किसानों को सोलर पंप लगाने की सुविधा प्रदान की गई।

उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मिट्टी परीक्षण के लिए स्वाईल हेल्थ कार्ड बनाये गए, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि प्रदान की जा रही है इसी प्रकार पीएम सिंचाई योजना लागू कर कृषि का सिंचित रकबा बढ़ाया गया। इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी भाजपा को किसान विरोधी होने का प्रोपेगेंडा करती है। श्री बजाज ने कहा कि मोदी सरकार ने विगत वर्ष खरीदे गए धान का पूरा का पूरा चावल खरीद कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वितरित किया। जबकि कांग्रेस सरकार ने गिरदावरी करके रकबा कटौती की अब अमानक वर्मी कंपोस्ट देकर किसानों के जेब में डाका डाल रही है।

सभा को सोशल मिडिया प्रभारी सोमेश पांडे, शिक्षा प्रकोष्ट के संयोजक टी आर वर्मा, मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार भारद्वाज ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर डॉक्टर संदीप जैन, किसान मोर्चा के अध्यक्ष आसाराम साहू, केजू राम पटेल, महावीर साहू, मुरारी सेन, पोखन साहू, सुशील सेन, गुनेश्वर साहू, गैंद साहू, चितेश्वर साहू, मुकेश साहू, रामशरण पटेल, कामता साहू, चन्दपाल साहू, कमल पटेल, चिन्ता साहू, मीलू साहू, रामा साहू, बुद्धू साहू, बाबू लाल, पचू राम, अशोक साहू, लखन, संत राम, चितेश्वर साहू, झंगलू पटेल, रूपेन्द्र साहू, विनोद साहू, लता साहू, जनक साहू एवं परस साहू आदि उपस्थित थे। सभा में वरिष्ठ किसानों का गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news