गरियाबंद

कन्या स्कूल में मनाया शाला प्रवेशोत्सव
29-Jun-2023 8:47 PM
कन्या स्कूल में मनाया शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 जून। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरा नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर कक्षा नवमी के नए बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत किया, साथ ही उनका मुंह मीठा कराया गया। कार्यक्रम में शिक्षा सत्र की नए वर्ष के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का संदेश वाचन किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन के सरस्वती सायकल योजना के तहत बच्चो को सायकल वितरण किया गया। स्कूली बच्चों को शासन के द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे एल्डरमैन रामा यादव ने बच्चों को नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को लेकर संवेदन शील है। बच्चों की शिक्षा के लिए अनेक प्रकार की योजना लगातार शासन के द्वारा लागू किया जा रहा है जिससे प्रदेश में बड़ी संख्या में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए। साथ ही स्कूल में टीचरो की भर्ती व्यवस्था दुरुस्त कर शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से प्रदेश भर के स्कूल काफी जीर्णशीर्ण व्यवस्था में थे उनके सुधार के लिए स्कूल जतन योजना चलाकर 2000 करोड़ का बजट पास करके पूरे प्रदेश के स्कूल में जीर्णोद्वार और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार उत्कृष्ट शिक्षा के प्रति व्यापक स्तर पर काम कर रही है।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोषी कंसारी, एल्डरमेन रामा यादव, पार्षद हेमंत साहनी, संस्था प्रमुख सरिता नासरे, रमा ठाकुर, ग्वाल सर, समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं पालक गण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news