गरियाबंद

बच्चों को मिल रही नि:शुल्क ट्यूशन
30-Jun-2023 3:27 PM
बच्चों को मिल रही नि:शुल्क ट्यूशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 जून। नगर के सामाजिक कार्यों में जुड़े श्री सालासर सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा समिति के संस्थापक राजू काबरा एवं हनुमान चालीसा समिति की उपाध्यक्ष आरती काबरा की बहू कीर्ति रजत काबरा ने पिछले वर्ष गरीब परिवार के 9वीं से 12वीं के 28 बच्चियों को नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ाया था। जिसमें सभी सभी बच्चे फस्र्ट एवं सेकंड क्लास पास हुए थे। इस वर्ष भी 9वीं से 12वीं के गरीब परिवार के बच्चों को दो शिफ्ट में पढ़ा रही है।

इस जनकल्याण के कार्यों को देखते हुए माहेश्वरी सभा नवापारा ने सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया। नगर के डॉक्टर राजेन्द्र गदिया, बलजीत सिंह, रमेश कोठारी, भागचंद बंगानी, अनिल जगवानी, गोविंद राजपाल, किशोर नागवानी, सनत शर्मा, धनराज मध्यानी, विजय गोयल, गिरधारी अग्रवाल, तारणी शर्मा, कविता इसरानी, गीता साहू, शिव अग्रवाल, प्रकाश कुण्डलिया, महेंद्र बागडोडिया, विश्वनाथ राठी, नरेंद्र डागा, पवन भंसाली रायपुर, सालासर समिति के अध्यक्ष धरम साहू, पवन यदु, मोहन, सुमित पंजवानी, नंदकिशोर राठी गुलाब, नेमी, पप्पू, रूपेंद्र, ओमप्रकाश ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सभी ने इस कार्य को सराहनीय बताते हुए सबके लिए प्रेरणा दायक बताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news