बलौदा बाजार

बस चालकों की मनमानी से सडक़ पर लग रहा जाम
02-Jul-2023 9:38 PM
बस चालकों की मनमानी से सडक़ पर लग रहा जाम

बस स्टैंड तक जल्दी पहुंचने के प्रयास में गति सीमा का उल्लंघन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 जुलाई। जिला मुख्यालय में कुछ यात्री बस चालकों द्वारा मनमानी करते हुए यात्री अधिक बैठाने के फेर में यत्र तत्र बस को रोका जा रहा है। इससे प्रतिदिन मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। वहीं टाइमिंग के अनुरूप बस स्टैंड तक वाहन जल्दी पहुंचाने के लिए यात्री बसों को मुख्य मार्ग पर तीव्र गति से दौड़ाया जा रहा है।

चंूकि शालाएं प्रारंभ हो चुकी है और छात्र-छात्राओं का आवागमन भी अब बड़ी संख्या में होने लगा है, इसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

 जिला मुख्यालय बलौदा बाजार का बस स्टैंड नगर के भीतर तथा यातायात थाना से लगा हुआ है। इसके बावजूद कुछ बस संचालकों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। विशेषकर रायपुर कसडोल आदि स्थानों से यात्री लेकर पहुंचे बस चालक बस स्टैंड तक जल्दी पहुंचने के प्रयास में गति सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं। चालक इतने लापरवाह है कि द्रुतगति से वाहन चलाने के साथ ही लगातार हार्न भी बजाते हैं।

नगर के संकरे मुख्य मार्ग का अक्सर इन बस चालकों को स्टैंड जल्दी पहुंचने के रोड में वाहनों को ओवरटेक करते हुए भी देखा जा सकता है। नगर के भीतर बस चालकों की बेलगाम रफ्तार को लेकर कई बार यात्रियों द्वारा यातायात पुलिस के अलावा बस चालकों से भी इनकी शिकायत की गई है, परंतु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से बस चालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।

यात्रियों को ढोने सडक़ पर बीचों-बीच रोकते हैं बसें

बस में अधिक से अधिक सवारी बैठाने की होड़ में बस चालक लोगों को हो रही असुविधा का भी ध्यान नहीं देते। बस स्टैंड से निकलते ही कई बार बस चालक मुख्य मार्ग पर बस को तिरछा खड़ा कर सवारी का इंतजार करते हैं। इस दौरान बस कई मिनट मुख्य मार्ग पर खड़ी रहती है। जिससे अन्य वाहनों का आवागमन बंद हो जाता है। पूरे सडक़ पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। बस स्टैंड के सामने स्थित शासकीय कन्या शाला में अध्ययनरत छात्राओं को इस वजह से शाला पहुंचने एवं छुट्टी के दौरान अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं चालकों की इस लापरवाही से साइकिल से आवागमन करने वाली छात्राओं को हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है। जनहित में यातायात पुलिस से बस चालकों की बैठक लेकर दूतगति पर लगाम कसने तथा यात्रियों के बढ़ाने हेतु स्थान चिन्हित करने की मांग नगरवासियों द्वारा की गई है।

जगह-जगह गलत दिशा से हो रहा वाहन चालक

मुख्य मार्ग पर ही मुख्य बैंक होटल तथा अन्य व्यवसाई संस्था संचालित है। इन स्थानों पर कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रहती है। इसके अलावा बहुत से लोग लापरवाही पूर्वक सडक़ के विपरीत दिशा से आकर डिवाइडर पार करते हैं। जिससे अन्य वाहन चालकों को इसका अनुमान नहीं हो पाता और अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

होली के पूर्व हुई बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक को इस समस्या से अवगत कराने पर ऐसे कुछ स्थानों पर डिवाइडर के बीचों-बीच स्टॉपर लगाने का काम किया गया था, परंतु गैर जिम्मेदार कुछ लोगों के द्वारा स्टाफ को किनारे हटाकर पुन आवागमन किया जा रहा है, जिससे गंभीर हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news