बलौदा बाजार

लाखों रुपए मरम्मत में खर्च, फिर भी नहीं सुधरी सडक़, हादसे की आशंका
07-Jul-2023 7:45 PM
लाखों रुपए मरम्मत में खर्च, फिर भी नहीं सुधरी सडक़, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जुलाई। नांदघाट बलौदाबाजार गिधौरी मार्ग 5 साल में ही कई स्थानों पर जर्जर हो चुकी है। सर्वाधिक बुरी स्थिति कुकुरदी बायपास के ग्राम रवान के मध्य है। यहां सडक़ पूरी लंबाई में दब कर नालीनुमा हो गई है। बारिश के दौरान सडक़ की स्थिति के चलते हादसे की लगातार आशंका बनी हुई है।

वर्ष 2017-18 में एडीबी द्वारा नांदघाट भाटापारा बलौदाबाजार की दूरी मार्ग लंबाई 91. 228 किलोमीटर का निर्माण 283 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया था।

निर्माण के 6 माह बाद सडक़ बलौदा बाजार से भाटापारा के मध्य कई स्थानों पर 7 से 8 इंच घसकर नालीनुमा संचालन में परिवर्तन हो गई है। जिसके चलते छोटे दुपहिया वाहनों के आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विशेषकर बारिश के दिनों में नाली में सडक़ का अनुमान राहगीरों को नहीं हो पाता और असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

 सडक़ निर्माण को लेकर की जा रही शिकायतों के पश्चात वर्ष 2019 में दिल्ली से पहुंची है। एडीबी की टीम द्वारा सडक़ के घटिया निर्माण की पुष्टि करते हुए मरम्मत का कार्य ठेकेदार से कराने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान भी काम चलाऊ कार्य किए जाने के चलते सडक़ अब दोनों किनारों पर दब गई है। इस वजह से रात्रि पाली में ड्यूटी पर आने जाने वाले श्रमिकों व कर्मचारियों को सदैव जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है।

लोक निर्माण विभाग कराता है मरम्मत

निर्धारित समय अवधि पश्चात सडक़ लोक निर्माण विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया। इसके बाद समय-समय पर मरम्मत के कार्य में हजारों रुपए व्यव किए जा रहे हैं। इस सबके बावजूद सडक़ में कोई सुधार नहीं हुआ है। यही स्थिति बलौदाबाजार गिधौरी मार्ग की भी है। यह मार्ग भी कई स्थानों पर उखड़ चुका है। विशेषकर मार्ग में पडऩे वाले छोटे पुल पुलिया से जुडऩे हैं। जो आवागमन के दौरान हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं।

भारी वाहन भी है दुर्घटना का कारण

इस सडक़ पर अंबुजा सीमेंट अडानी संयंत्र स्थित है। यहां प्रतिदिन ओवरलोड भारी वाहनों का आवागमन होता है। जिसके चलते पहले से ही जर्जर यह सडक़ और अधिक खराब होती जा रही है। इसके अलावा मार्ग पर स्थित क्रेशर प्लांट से प्रतिदिन बड़ी संख्या में गिट्टी से लदी ओवरलोड वाहनों से सडक़ बर्बाद होती जा रही है।

बारिश के बाद  मरम्मत-ईई

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के ईई टीसी वर्मा ंने बताया कि सडक़ की मरम्मत पूर्व में कराया गया था। चंूकि यह बीटी सडक़ है। अत: मरम्मत का कार्य बारिश के बाद ही संभव हो सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news