गरियाबंद

सावन के पहले सोमवार को सहस्त्र जलाभिषेक
11-Jul-2023 8:29 PM
सावन के पहले सोमवार को सहस्त्र जलाभिषेक

विधायक ने किया नवनिर्मित रंगमंच का लोकार्पण व पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 जुलाई। अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू श्रावण माह के प्रथम सोमवार को नगर के ह्रदय स्थल वार्ड क्रमांक 16 में श्री राम जानकी पारा पहुंचकर विविध कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उनके साथ पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व पालिका सभापति एवं वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम विधायक धनेन्द्र साहू वार्ड में स्व. श्रीमती चंदा निषाद की स्मृति में निर्मित शिवमंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जय भोले सेवा समिति द्वारा आयोजित सहस्त्र जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नदी से लेकर मंदिर तक बने मानव श्रृंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शिवलिंग पर सहस्त्र जलाभिषेक किया। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ से नगर व अंचल सहित प्रदेशवासियो के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

तत्पश्चात विधायक श्री साहू ने मंदिर के समीप नवनिर्मित रंगमंच के लोकार्पण व वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे है। हमारी सरकार प्राथमिकता से हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रही है। इस अल्प समय में जिस प्रकार से विकास हुआ है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर की तारीफ करते हुए उनके नेतृत्व में वार्ड को एक नई तस्वीर मिलने की बात कही। पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि विधायक धनेन्द्र साहू के आशीर्वाद से नगर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है। सभी मूलभुत सुविधाओं के अतरिक्त अधोसरंचना के सभी बड़े कार्य किये जा रहे है, जो जरुरी थे। उन्होंने प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों की बखान करते हुए विधायक धनेन्द्र साहू के अनुशंसा पर नगर में स्वीकृत हुए विकास कार्यों से वार्डवासियो को अवगत कराया। वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर ने वार्ड में विकास कार्य की सौगात देने वाले विधायक सहित पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी का हृदय से आभार जताया।

इस दौरान नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पालिका सभापति संध्या राव, अजय कोचर, अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, अनूप खरे, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, महामंत्री राजा चावला, एल्डरमेन मेघनाथ साहू, रामा यादव, शाहिद रजा, अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, टिकेश गिलहरे, रामरतन निषाद, विनोद कंडरा, बीरबल राजपूत, निर्मल कुमार नायक, गोपाल सोनकर, अज्जू कहार, भूखंन निषाद, सियाराम निषाद, संतोषी निषाद, नीरा सोनकर सहित जय भोले सेवा समिति के सदस्य वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news