गरियाबंद

राधाकृष्ण मंदिर में 27 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण
12-Jul-2023 4:00 PM
राधाकृष्ण मंदिर में 27 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 जुलाई।
नवापारा के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में श्रावण मास के प्रथम श्रावण सोमवार को दद्दा शिष्य मंडल एवं राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जा रहा है। जिसमें नगर के बड़ी संख्या में शिवभक्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण करने उमड़ पड़े। भक्तों सिर्फ ढाई घंटे में 27 हजार शिवलिंग का निर्माण किया गया।

शिवलिंग निर्माण हेतु समिति के द्वारा थाली, मिट्टी, चावल, पूजन सामग्री, दूध, दही, पंचामृत, जल, दीपक, बेलपत्र, पुष्प, अगरबत्ती आदि दद्दा शिष्य मंडल ने हर भक्त तक पहुंचाया। इस अवसर पर जबलपुर से पधारे कालिका प्रसाद शास्त्री एवं संतोष मिश्रा के द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। आरती के पश्चात सभी भक्त गण बड़े ही उमंग उत्साह से नाचते झूमते शिवलिंग का विसर्जन करने महानदी में तट पहुंचे। अंत में भोजन प्रसादी नगर के प्रसिद्ध धार्मिक सामाजिक स्वर्गीय बजरंगलाल काबरा के परिवार द्वारा की गई। 

इस आयोजन में श्री सालासर सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा समिति के सदस्य बड़े ही उत्साह के साथ अपना सहयोग प्रदान किया। व्यवस्था में दद्दा शिष्य मंडल एवं राधकृष्ण मंदिर के ट्रस्टी गण लगे हुए थे। समिति के सभी लोगों ने आने वाले दूसरे सोमवार में पार्थिक शिवलिंग निर्माण में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news