गरियाबंद

महिला खेलकूद, कई स्पर्धाएं
20-Jul-2023 2:54 PM
महिला खेलकूद, कई स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 20 जुलाई। विधायक धनेन्द्र साहू की मौजूदगी में हरेली तिहार के अवसर पर बुधवार को नवापारा शहर के विशाल मंडी प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें हजारों की भीड़ रही। सुबह से देर शाम तक चले विभिन्न तरह के खेलकूद में महिलाओं ने भाग लिया। घड़ा दौड़,सायकल रेस कबड्डी,खोखो, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा खींच से लेकर जनऊला जैसे अनेकों रंगारंग कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हरेली तिहार हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति का एक अंग है। इस परंपरा को हमें बनाए रखना है। पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति पिछले सरकार में नहीं दिखा। विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से यह संभव हुआ है।

इस आयोजन को 2018 से की जा रही है। महिलाओं के इस खेलकूद के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मध्यांनी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, उपाध्यक्ष एवं नवागांव सरपंच भागवत साहू, सभापति संध्या राव, रामा यादव,नवापारा कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी साहू, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अरुणा शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी दीपाली राजपूत, रेखा तिवारी पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत एल्डरमेन मेघनाथ साहू, सोसायटी अध्यक्ष शेखर बाफना,स्वर्णजीत कौर,आशीष दीवान,अजय साहू,निर्माण यादव फागूराम देवांगन,अर्जुन साहू,राजा चावला,मंगराज सोनकर, रामकुमार शर्मा,राकेश सोनकर, अहमद रिजवी,शाहिद रजा,विक्रम भोई,घनश्याम साहू,माखन निषाद रामरतन निषाद,अशोक गोलछा, जितेन्द्र कोसरे,अजय गाड़ा आदि मौजूद थे। इस अवसर पर विजेता टीम एवं सभी खिलाडिय़ों को विधायक धनेंद्र साहू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news