गरियाबंद

एटीएम से तकनीकी छेड़छाड़ कर लाखों पार, यूपी के 3 गिरफ्तार
20-Jul-2023 4:55 PM
एटीएम से तकनीकी छेड़छाड़ कर लाखों पार, यूपी के 3 गिरफ्तार

31 एटीएम कार्ड व 5 हजार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जुलाई।
जिले के सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा के एटीएम मशीन से तकनीकी छेड़छाड़ कर लाखों रुपये उड़ाने वाले उत्तर प्रदेश के तीन आरोपियों को 31 एटीएम कार्ड व 5 हजार नगद के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इन आरोपियों को पकडऩे में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही। 

सिटी कोतवाली में प्रेसवार्ता दौरान एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने मामला  खुलासा करते हुए बताया कि गरियबांद के सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नगर में स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गरियाबंद का है। जहां के शाखा प्रबंधक हरिराम ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22 व 23 जून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा शाखा के परिसर में लगे एटीएम मशीन में छेडख़ानी कर 3,48,500 आहरण कर धोखधड़ी की गई, जिसके बारे में सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 186/2023 धारा 420, 120-बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के हमराह सायबर सेल की सुयंक्त रूप से विशेष टीम गठित कर मामले के शीघ्र निकाल करने एवं आरोपी गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

आरोपी पता तलाश के दौरान जिले के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ मिटिंग कर एटीएम एवं सीसीटीवी पर विशेष नजर रखे जाने आवश्यक सुझाव दिया गया था। इसी दरम्यान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गरियाबंद के एटीएम में 19 जुलाई की शाम को एक व्यक्ति एटीएम फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा था। जिसकी हरकत सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हो गई। इस सूचना को बैंक मैनेजर हरिराम ध्रुव ने विशेष टीम को दिया। तदुपरान्तु विशेष टीम द्वारा शहर में नाकाबंदी कर सघन जांच किया गया। इस दरम्यान बस स्टैण्ड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया। जो बताया कि अपने दो साथियों के साथ गरियाबंद में बैंक फ्रॉड कर धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से आया था। संदिग्ध व्यक्ति के निशांदेही पर उनके अन्य दो साथियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर गरियाबंद 3,48,500 आहरण एवं राजिम में एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर 6.50 लाख  धोखाधड़ी करना स्वीकर किये। तीनों आरोपियों के कब्जे से 31 एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम 5,200 रुपए जब्त किया गया है। जिसके बाद तीनों आरोपियों गोविंद कुमार(24), अभिषेक यादव (23), कौशल किशोर(23) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news