गरियाबंद

भाजपा के घोषणा पत्र उपसमिति के संयोजक बने पूर्व कृषि मंत्री साहू
22-Jul-2023 4:33 PM
भाजपा के घोषणा पत्र उपसमिति के  संयोजक बने पूर्व कृषि मंत्री साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 जुलाई।
प्रदेश भाजपा के घोषणा पत्र समिति में विभिन्न विभागों के लिए 14 उपसमिति का गठन किया गया हैं जिसमें से चार विभाग कृषि, सहकारिता, जलशक्ति एवं कृषक कल्याण के लिए पूर्व कृषि मंत्री चन्ंशेखर साहू को संयोजक बनाए गये है। 

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्पित कार्यकर्ता व समर्थित किसानों में से शिवगोबिन्द वर्मा, भोलाराम चक्रधारी, नत्थुराम साहू, अखिलेश ठाकुर, शोभाराम साहू, बारातु निषाद, बुल्ला महाराज, प्रेमलाल साहू, आशाराम, डॉ फुलजी साहू, ताराचंद तारक, पंचराम ध्रूव, गौतम साहू, दिलीप देंवागन, टिकेन्द्र साहू, सोहन यादव, सुशील सेन, टुभन पाल, रामकुमार हिरवानी, अर्जुण देवांगन, यशवंत साहू, माधवमिरी, शान्तनु सिन्हा, प्रदीप शर्मा, हरीचन्द चन्द्राकर, रोहित बांसवार, दुर्गा गौतम, योगेन्द्र नेताम, भागवत यदु, इतवारी चक्रधारी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस जिम्मेदारी के लिए श्री साहू को बधाई दी है। 

उन्होंने कहा कि किसान, उनकी समस्या और सरकारी स्तर समाधान से भलिभांति परिचित होने वाले चम्पू भैय्या को उक्त समिति का दायित्व देने से निश्चित रूप से किसानों के हित में संकल्प लिया जाएगा, जिसे घोषणा पत्र में शामिल करके भाजपा की सीट बढाक़र सरकार बनाने में कामयाबी हासिल होगी। विदित हो कि यही किसान और धान के मूल्य के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में बाजी मार ली थी और भाजपा ने विभिन्न विकासोन्मुखी कार्य करा कर भी चौंथी बार सरकार बनाने से चुकी थी और सीमित संख्या में सिमट कर रह गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news