गरियाबंद

जिले में शिक्षा के गुणात्मक विकास पर करें काम
22-Jul-2023 7:43 PM
जिले में शिक्षा के गुणात्मक विकास पर करें काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 22 जुलाई। छात्रों के भविष्य निर्धारण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशेषकर हायर स्कूल स्तर पर यह दायित्व और बढ़ जाता है। आप सभी शिक्षक जिले में शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिए कार्य करें तथा विशेष कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत लक्ष्य के लिए अपनी भूमिका तय करें। शुक्रवार को  कलेक्टर आकाश छिकारा के पहल पर शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में शिक्षकों, संस्था प्रमुखों, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की कार्यशाला में दिशा निर्देश दिए एवं प्रेरित किया।

कलेक्टर की पहल पर जिले के शिक्षा गुणवत्ता के साथ विद्यार्थियों के परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए उत्कृष्ट गरियाबंद अभियान की शुरूआत की है। इसी तारतम्य में जिले के विकासखंड स्तर पर संस्था प्रमुखों शिक्षकों का समन्वयक को उन्मुखीकरण करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान एवं जिला समन्वयक मिशन के एस नायक ने संकुल केंद्र प्रभारी एवं समन्वयकों को इस कार्य के लिए मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा लक्ष्य केंद्रित करने के निर्देश दिए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. दास तथा खण्ड स्त्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा ने परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास करने पर जोर दिया। इस अवसर पर अभियान के नोडल अधिकारी श्याम चंद्राकर एवं मनोज केला ने विस्तार से परियोजना के लक्ष्य एवं कार्य योजना के विभिन्न बिंदुओं पर शिक्षकों को छात्र डायरी, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक व मासिक टेस्ट आदि के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news