गरियाबंद

जैन मुनि की हत्या पर समाज ने जताया रोष
22-Jul-2023 7:44 PM
जैन मुनि की हत्या पर समाज ने जताया रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 जुलाई। कर्नाटक में हुए दिगंबर जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज जी की निर्मम हत्या के विरोध में नगर के सकल जैन समाज के तत्वावधान में समाज के सभी सदस्यों ने अपना अपना व्यवसाय बंद रख विशाल रैली निकाली गई। यह विरोध रैली गंज रोड स्थित महावीर चौक से प्रारंभ होकर गंज रोड, सदर रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची।

रैली में समाज के पुरुष वर्ग के साथ ही महिला एवं बच्चों ने भी हिस्सा लेकर संतश्री के निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। मुनि श्री के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा के साथ ही प्रशासन से अपने संत समाज जो की अल्पसंख्यक हैं की सुरक्षा की इंतजाम करने की मांग भी की। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में विशाल सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ डॉ राजेंद्र गदिया ने दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति दोबारा ऐसा घृणित कार्य करने की हिम्मत ना कर सके। पंडित ऋषभ चंद्र शास्त्री ने कहा कि हम अल्पसंख्यको की सुरक्षा शासन की जिम्मेदारी है। प्रशासन हमें पूर्ण विश्वास दिलाए की हमारे साधु संतों पर किसी भी प्रकार की हिंसा व हमले नहीं होंगे। धर्मनिरपेक्ष देश में इस प्रकार के कार्य समाज के लिए निंदनीय है। सकल जैन समाज के अध्यक्ष शिखर बाफना ने सरकार से मांग की है कि हमारे साधू संतो की सुरक्षा के साथ साथ हमारे तीर्थ क्षेत्रों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। आए दिन हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर अन्य लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की बात सामने आती रहती है।

जैन समाज भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलने वाला समाज है। हमारा समाज अहिंसावादी जरूर है पर धर्म की रक्षा एवं तीर्थ व साधु संतों की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। हम अपने प्राणों की चिंता न कर धर्म और संतों की रक्षा के लिए सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर हो सकते हैं। रैली में प्रमुख रूप से त्रिशला महिला मंडल, ज्ञान ज्योति बहु मंडल, महावीर दिगंबर जैन पाठशाला के बच्चो व श्वेताम्बर महिला मंडल की सदस्यों सहित सुनील जैन, नेमी  डागा, आदित्य  गोलछा, हिमांशु चौधरी, रजनीश चौधरी, रमेश चौधरी, अग्रिम सिंघई, रविंद्र सिंघई, अंबर सिंघई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन ऋषभ चंद्र बोथरा, संतोष बोथरा, रमेश पहाडिय़ा, डॉ राजेंद्र गदिया, अशोक गंगवाल, पंडित ऋषभ चंद शास्त्री सहित सकल जैन समाज के अध्यक्ष शिखर बाफना, किशोर सिंघई, उपाध्यक्ष सुरित जैन, अजय कोचर, सचिव अखिलेश जैन, अभिषेक दुगग्ड ने शासकीय अधिकारी वीडी दीवान एवं अशोक जंघेल को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news