गरियाबंद

नशे के विरुद्ध पुलिस का ‘हेलो जिंदगी’ अभियान, हिदायतुल्ला विवि में नुक्कड़ नाटक
25-Jul-2023 3:13 PM
नशे के विरुद्ध पुलिस का ‘हेलो जिंदगी’  अभियान, हिदायतुल्ला विवि में नुक्कड़ नाटक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जुलाई।
रायपुर पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘‘हेलो जिंदगी’’ अभियान के तहत थाना राखी अंतर्गत हिदायतुल्ला विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

उक्ताशय की जानकारी देते हुए राखी थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर एवं थाना स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम में समाज सेवी अजय कुमार और सौरभ तिवारी ने भी अपने अनुभव को साझा किया। 

उन्होंने बताया कि किस तरह नशे की लत लग जाने से स्वयं का परिवार, समाज और स्वयं का भविष्य कैसे अंधकार हो जाता है। नशे के लत से सभी युवा वर्गों से निवेदन है कि हम सब मिलकर इस नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़े और अपने परिवार समाज और आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखकर एक अच्छा वातावरण आने वाले भविष्य को दे सकें।

इस कार्यक्रम को महती भूमिका हिदायतुल्ला विश्वविद्यालय के संयोजक मनीष तिवारी विशेष मुख्य अतिथि के रूप में हिदायतुल्ला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर भी उपस्थित थे। जिन्होंने पुलिस के द्वारा इस आयोजन को अपने शब्दों में बहुत महत्वपूर्ण और आने वाले भविष्य के लिए एक अच्छा संदेश उन्होंने दिया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों से नशे से दूर रहने हेतु अपील की गई और नशे के गलत प्रभाव को भी बताया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news