राजनांदगांव

फर्जी बैंक गारंटी देने वाले हैदराबाद की कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
26-Jul-2023 11:57 AM
फर्जी बैंक गारंटी देने वाले हैदराबाद की कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

   एबीस ग्रुप से 81 लाख की ठगी   

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई।
हैदराबाद की एक कंपनी पर एबीस ग्रुप द्वारा उत्पादित मछली दाना की खरीदी करने के बावजूद लाखों रुपए का भुगतान नहीं करने के मामले में लालबाग पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत  अपराध दर्ज किया है। हैदराबाद की दूधा इंटरप्राईजेस कंपनी ने एबीस ग्रुप के साथ करार किया था कि मछली दाना की खरीदी करने के बाद तय समय पर भुगतान नहीं होने की स्थिति में दो बैंक कंपनी को रकम  देंगे।  जांच करने के बाद पता चला कि फर्जी बैंक गारंटी की बदौलत कंपनी ने एबीस ग्रुप से 81 लाख रुपए का दाना खरीद लिया। एबीस कंपनी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

घटना की जानकारी देते लालबाग थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने  'छत्तीसगढ़' को बताया कि एबीस ग्रुप के डिप्टी मैनेजर सुमीत राठी ने शिकायत दर्ज कराई है कि हैदराबाद की कंपनी दूधा इंटरप्राईजेस को एबीस ग्रुप द्वारा मछली दाना सप्लाई कियाज ाता था। दूधा कंपनी ने 2 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी भी एबीस को दी थी। जिसकी वजह से पेमेंट नहीं आने पर भी एबीस उन्हें माल सप्लाई करती रही। एबीस ग्रुप ने दूधा इंटरप्राईजेस को अलग-अलग खेप में करीब 81 लाख रुपए का मछली दाना सप्लाई की। इसके बाद एबीस ने दूधा इंटरप्राईजेस पर रकम के लिए दबाव बनाया, लेकिन रकम नहीं दिया गया। इस दौरान कंपनी द्वारा दिए बैंक गारंटी से रकम लेने की कोशिश की गई, लेकिन दूधा इंटरप्राईजेस कंपनी का बैंक गारंटी फर्जी निकली। इसके बाद धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इस तरह हैदराबाद की कंपनी ने एबीस से कुल 81 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news