राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार जनता को दी जाने वाली सुविधाओं में भेदभाव कर रही है -मोनू
26-Jul-2023 2:20 PM
कांग्रेस सरकार जनता को  दी जाने वाली सुविधाओं में भेदभाव कर रही है -मोनू

 सिटी बस का विस्तार नांदगांव तक क्यों नहीं?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जुलाई। भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की नीतियां विद्वेष पूर्ण होने और राजनांदगांव जिले को उपेक्षित किए जाने का आरोप लगाया है। मंगलवार  सुबह से दुर्ग से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना तक वातानुकूलित सिटी बस का संचालन शुरु किया गया है। भाजयुमो अध्यक्ष ने इसका विस्तार राजनांदगांव तक न किए जाने पर सवाल उठाए हैं।

सिटी बस के संचालन से राजनांदगांव को दूर रखे जाने के मसले पर भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर ने कहा कि साफ तौर पर ये फैसला राजनांदगांव को आवागमन की सुगमता से वंचित रखने वाला है। कांग्रेस सरकार जनता को दी जाने वाली सुविधाओं में भेदभाव कर रही है, जो कि अनुचित है। दुर्ग से राजनांदगांव की दूरी बेहद कम है और राजनांदगांव छत्तीसगढ़ का आखिरी जिला है। जिसके बाद महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमाएं शुरु हो जाती है। बावजूद इसके एयरपोर्ट तक पहुंच के लिए शुरू की गई सिटी का बस का विस्तार सीएम के गृह जिले तक ही किया गया है।

मोनू बहादुर ने कहा कि इस सिटी बस को 30-35 किमी का और विस्तार देकर राजनांदगांव से भी शुरू किया जा सकता था। बड़ी तादाद में लोगों को इसका लाभ दिया जा सकता था। मगर कांग्रेस सरकार की विद्वेषपूर्ण सोच ने फिर से राजनांदगांव जिले की आवाम से अपना बैर निभाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news