राजनांदगांव

बागद्वार में छन्नी साहू ने लगाई जनचौपाल
26-Jul-2023 2:22 PM
बागद्वार में छन्नी साहू ने लगाई जनचौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जुलाई। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्राम बागद्वार में आधी रात तक जनचौपाल लगाकर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं, उनके क्रियान्वयन और गांव की आवश्यकताओं व मांगों पर चर्चा की। दूसरे दिन देर शाम ग्राम बागद्वार पहुंची। विधायक छन्नी साहू ने यहां खुले रूप से चर्चा करते कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने जनजीवन का स्तर ऊपर उठाया है। स्वास्थ्य, शिक्षा,  रोजगार और संस्कृति के संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए गए हैं और उसकी सार्थकता भी सभी के सामने है।

उन्होंने कहा कि पंद्रह सालों तक हम किसानों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे। जेल भी गए, लेकिन न्याय मिला तो कांग्रेस की सरकार में। मुख्यमंत्री ने कुर्सी संभालते ही दो घंटों के भीतर कर्जमाफी की। किसानों को फसल का सही दाम दिया। गोधन की सेवा करने वाले गोपालकों के लिए भी बुनियादी सुविधाएं और लाभ सुनिश्वित किया गया। महिलाओं को सशक्त करने बिहान समूह, गौठान और रीपा जैसी योजनाएं लाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news