राजनांदगांव

नांदगांव मेडिकल कॉलेज के आधे जूडो स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी को लेकर हड़ताल
04-Aug-2023 4:12 PM
नांदगांव मेडिकल कॉलेज के आधे जूडो स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी को लेकर हड़ताल

12600 मासिक छात्रवृत्ति को 20 हजार करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 अगस्त। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर मासिक छात्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए। जूनियर डॉक्टरों की प्रमुख मांग यह है कि लंबे समय से उनके स्टाइपेंड में वृद्धि नहीं की गई है। पूर्व में स्टाइपेंड की मांग को लेकर विधिवत रूप से शीर्ष अधिकारियों को कई दफे जूड़ो ने आवेदन भी दिया, सिवाय आश्वासन के जूडो के हाथ कुछ भी नहीं मिला। इससे नाराज होकर आज मेडिकल कॉलेज के 200 में से लगभग आधा जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर उतर आए।

मेडिकल कॉलेज परिसर में सामूहिक रूप से जूड़ो ने नारेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर वर्तमान में मिल रही 12600 मासिक छात्रवृत्ति को 20 हजार तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच हड़ताल के कारण मेडिकल कॉलेज की अंदरूनी चिकित्सकीय व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा। जूनियर डॉक्टरों के बागड़ोर सम्हालने से ही चिकित्सकीय सेवा सुचारू रूप से संचालित होती है। ऐसे में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का रास्ता चुनकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी है।

बताया जा रहा है कि कुल जूनियर डॉक्टरों में आधा जूडो का इंटर्नशिप पूर्ण होने के कगार पर है। अगले एक-दो महीने में मौजूदा जूनियर डॉक्टरों में से 50 फीसदी का इंटर्नशिप का पीरियड खत्म हो जाएगा। यही कारण है कि जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का रास्ता चुना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news