राजनांदगांव

कैरियर पर फोकर कर आत्मविश्वास के साथ बढ़े आगे-कुलबीर
04-Aug-2023 4:17 PM
कैरियर पर फोकर कर आत्मविश्वास के साथ बढ़े आगे-कुलबीर

धामनसरा में नि:शुल्क कैरियर गाईडेंस सेमीनार आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 अगस्त। ग्राम धामनसरा के हायर सेकंडरी स्कूल में रविवार को सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बहुरंग के तत्वावधान में नि:शुल्क कैरियर गाईडेंस सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में रायपुर के मोटीवेशनल स्पीकर संतोष वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर का चुनाव कैसे करें, इस संबंध जानकारी दी गई। सेमीनार में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर व विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य रौशनी वैष्णव, किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव, पार्षद मनीष साहू, सरपंच लोकेश गंगबीर शामिल हुए। संयोजक सचिन निषाद ने कहा कि आज हमें हर वक्त अपडेट रहने की आवश्यकता है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि लगातार प्रयास करने से हर मुश्किल आसान हो जाती है। उसी तरह आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लगातार प्रयास करें तो हर काम संभव है। मन लगाकर पढ़ाई करो यह तो सब बोलते है, लेकिन पढ़ाई कैसे शुरू करें यह कोई नहीं बताता।

मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर संतोष वर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्पीच देते कहा कि अपने अंदर छुपी प्रतिभा को जगाएं। आत्मविश्वास के अपने लक्ष्य को निर्धारित करें, स्मरण शक्ति को बढ़ाने एकाग्र होकर चिंतन करें, लगातार किसी चीज पर फोकस करें, निरंतर प्रयास करते रहने से ही सफलता मिलती है। इसी तरह कई टिप्स विद्यार्थियों को दिए।

सेमीनार में पुनुराम पटेल, पूर्व सरपंच हिमांशु साहू, वंदना, राजेश साहू, संतोष कुमार ठाकुर, शिक्षक विजय यादव, ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन सचिन निषाद ने किया। उक्त जानकारी सचिन निषाद ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news