गरियाबंद

विहंगम योग संत समाज की संकल्प 11 को
08-Aug-2023 2:33 PM
विहंगम योग संत समाज की संकल्प 11 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त।
रायपुर रोड स्थित कलाम कोठी नवापारा में 11 अगस्त को विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारंभ महोत्सव 25000 स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त स्वर्वेद कथा अमृत के प्रवर्तक श्री पूज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के पावन सानिध्य में कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रवादी संकल्प यात्रा के तहत स्वर्वेद कथा का आयोजन किया जा रहा है। 

श्री संतों का विहंगम योग शताब्दी समारोह महोत्सव 25000 कुण्डी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त स्वर्वेद कथामृत के प्रणेता पूज्य संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के पावन सान्निध्य में कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रव्यापी 11 अगस्त सुबह 11 बजे संकल्प यात्रा जय स्वर्वेद कथा। हर्ष एवं उल्लास के साथ सन्देश में बताया कि विहंगम योग संत समाज के 100 वें वार्षिकोत्सव को इस वर्ष शताब्दी समारम्भ महोत्सव के रूप में 17 एवं 18 दिसम्बर 2023 (मार्गशीर्ष शुक्ल पञ्चमी पष्ठी) को स्वर्वेद महामन्दिर धाम, उमरहाँ, वाराणसी में बहुत ही भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर विशालतम 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का वृहद आयोजन किया जाएगा। नवापारा कलाम कोठी में आयोजित कथा की तैयारी में संस्था के संभाग संयोजक पुरुषोत्तम लाल सपहा, आरएन साहू रायपुर, दिलीप प्रजापति, आरके तारक, शेखर साहू कुम्हारी, अमीर चंद साहू परसदा (जोशी) पूरन लाल साहू, सेवक राम साहू सेमरा, परदेसी राम साहू नवापारा सहित अनेक गुरु भाई कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news