गरियाबंद

सालासर समिति ने हरिहर के विद्यार्थियों को बांटी किताबें
11-Aug-2023 2:28 PM
सालासर समिति ने हरिहर के विद्यार्थियों को बांटी किताबें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 अगस्त।
नगर की समाज सेवी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति ने शासकीय हरिहर स्कूल के कक्षा 11वीं तथा 12वीं के लगभग 35 छात्रों को निशुल्क किताबें उनके आवश्यकतानुसार वितरित किए। साथ ही शाला में गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 2100-2100 रुपए की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। 

संस्था की प्राचार्य संध्या शर्मा ने बताया की हरिहर शाला उत्कृष्ट हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम में शासन के निर्देशानुसार प्रवेश शुल्क नही लेना है। सालासर समिति द्वारा हर वर्ष शाला के लगभग 50 छात्रों की फीस दी जाती है। इसी कड़ी में कक्षा 11वीं तथा 12वीं के ऐसे होनहार छात्र जो अपने विषय की किताबें नही ले पा रहे थे उनके लिए सालासर समिति द्वारा किताबों की व्यवस्था की गई। इसके पूर्व भी समिति द्वारा हरिहर शाला में बोर खनन, जरूरत की विभिन्न सामग्री समय - समय पर प्रदान की जाती है। सालासर समिति के संस्थापक राजू काबरा ने बताया की समिति द्वारा प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को भी प्रोत्साहन के रूप में 2100 रुपए प्रदान किया जाता है। 

इसी कड़ी में हरिहर शाला में इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 वीं में लोकेंद्र सिन्हा 91 प्रतिशत , 10 वीं में दीपक चक्रधारी 92 प्रतिशत, भवदीप देवांगन 91 प्रतिशत के साथ शाला,नगर का नाम रोशन किए हैं। जिन्हे समिति द्वारा राशि प्रदान की गई। शाला में विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व छात्राओं द्वारा आदिवासी संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए नृत्य तथा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

सालासर समिति ने सभी प्रतिभागी बालिकाओं को भी प्रोत्साहन राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रत्येक बालिका को 100-100 रुपए प्रदान की।
इस अवसर पर श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति से संस्थापक राजू काबरा, संरक्षक पूर्वप्रधान पाठक पवन यदु, मोहन पंजवानी, अध्यक्ष धरम साहू, उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी, शाला की वरिष्ठ व्याख्याता एफके दानी, एसएन देवांगन, बीएल अवसरिया, सुषमा यादव, सोमा शर्मा, महेश वर्मा, संतोष छाबड़ा सहित समस्त शाला परिवार विशेष रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news