राजनांदगांव

13 को ग्रामीण अंचल में निकलेगी कांवड़ यात्रा
11-Aug-2023 4:44 PM
13 को ग्रामीण अंचल में निकलेगी कांवड़ यात्रा

राजनांदगांव, 11 अगस्त। सावन के पवित्र महीने में प्रथम बार ग्रामीण अंचल में सैकड़ों कांवडिय़ों के साथ भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन 13 अगस्त को सुबह 8 बजे शिवनाथ नदी के तट पर ठाकुर होटल के पीछे स्थित शिव मंदिर से अंजोरा गंगोत्री शिव मंदिर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक राजनांदगांव कांवड़ सेना है एवं संयोजक राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख है।

आयोजन समिति से दुर्जन साहू ने बताया कि राजनंदगांव ग्रामीण में प्रथम बार इस प्रकार का धार्मिक आयोजन होने से राजनांदगांव के समस्त ग्रामवासियों में हर्ष उत्सव का माहौल है। सभी ग्राम के युवा उत्साह के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे हैं। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने अंजोरा, कोपेडीह,  देवादा,  टेडेसरा, फुलझर, मगरलोटा बिरझर, नवागांव, सोमनी,  सांकरा,  ईरा, धीरी,  खुटेरी, भर्रेगांव, आरला,  मोखला,  जंगलेश्वर,  सुरगी, बैगाटोला,  ककरेल,  इंदवानी मानकी,  तोरनकट्टा,  सुंदरा पार्रिकला,  रवेली,  खैरा,  परमालकसा, अचनाकपुर भाटागांव आदि सहित राजनांदगांव के ग्रामवासियों, शहरवासियों एवं राजनांदगांव जिले के सभी महाकाल भक्तों को कार्यक्रम में  शामिल होने की अपील की है। महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि 13 अगस्त को होने वाले बाबा श्री महाकाल की पवित्र कावड़ यात्रा में सभी श्रद्धालुओं को सुबह 7 बजे गंगोत्री शिव मंदिर अंजोरा में एकत्रित होने का निवेदन किया गया है।  गंगोत्री शिव मंदिर से सभी श्रद्धालुओं को वाहनों ले जाया जाएगा। 

वहां से शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुबह 8 बजे कावड़ में जल भरकर शिवनाथ नदी के छोटे पुल के रास्ते से डेंटल कॉलेज, अंजोरा चौक होते हुए गंगोत्री शिव मंदिर अंजोरा राजनांदगांव में आरती एवं भंडारा कर कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news