गरियाबंद

शिवमहापुराण में शामिल हुए रूपसिंग
11-Aug-2023 8:42 PM
शिवमहापुराण में शामिल हुए रूपसिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 अगस्त। जिले के ग्राम टोनहीडबरी में टांकेश्वर महादेव मंदिर में परिसर मिश्रा परिवार की अथक प्रयास एवं प्रवचनकर्ता पंडित त्रिभुवन महाराज के सानिध्य में आठ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा सत्संग समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कथा के चौथे दिन भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल हुए।

इस अवसर पर भगवान टांकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। साथ ही प्रवचन कर्ता त्रिभुवन महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि क्षेत्रवासियों ने लगातार पिछले 4 दिनों से शिव महापुराण की कथा श्रवण कर रहे हैं। आज मुझे कथा सुनने व शामिल होने का अवसर मिला। शिव महापुराण सभी पुराणों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व पढ़ी जाने वाली पुराणों में से एक है। भगवान शिव के विविध रूपों अवतारों ज्योति लिंगो भक्तों और भक्ति का विषद वर्णन किया गया है। इसमें शिव के कल्याण कारी स्वरूप का तात्विक विवेचन रहस्य महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन है। शिव पुराण में शिव को पंचदेव में प्रधान अनादी सिद्ध परमेश्वर के रूप में स्वीकार किया गया है। शिव महिमा, लीला, कथाओं के अतिरिक्त इसमें पूजा पद्धति का सुंदर संयोजन है।

इस अवसर पर बालमुकुंद मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरा, प्रहलाद यादव सदस्य जनपद पंचायत छुरा, गणेशराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पंक्तियां, नारायण साहू, लखन चक्रधारी, देवनारायण साहू, सोमनगिरी गोस्वामी, जीवन साहू, खिलावन यदु, नानकराम साहू, रमनलाल सिन्हा, मदन साहू, ललित यदु, भानु प्रताप साहू, रूपेश साहू सहित बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने कथा का श्रवण करने शामिल हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news