राजनांदगांव

भूपेश सरकार ने युवाओं को बेहतर शिक्षा के साथ रोजगार के दिए अवसर-नवाज
12-Aug-2023 11:53 AM
भूपेश सरकार ने युवाओं को बेहतर शिक्षा के साथ रोजगार के दिए अवसर-नवाज

राजनांदगांव, 11 अगस्त।  किसान संपर्क अभियान के तहत लगातार दौरा कर रहे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान शुक्रवार को खुज्जी विधानसभा के दीवानटोला, गिधवाभंवर सहित आधा दर्जन गांव पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों के साथ ही महिलाओं एवं युवाओं से मुलाकात भी की। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही रोजगार के भी भरपुर अवसर दिए हैं। यही कारण है कि प्रदेश में बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है। इस दौरान नवाज के साथ स्थानीय विधायक छन्नी साहू भी उपस्थित रही।

किसानों के बीच पहुंचे नवाज ने पहले उनका सम्मान किया और उनको गमछा पहनाया। इसके बाद सभी किसानों से चर्चा करने उनकी स्थिति को भी जाना। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से सभी को अवगत कराया। नवाज ने कहा कि आज की तारीख में छत्तीसगढ़ का किसान देश में सबसे खुशहाल है। उनकी आय बढ़ाने के साथ ही हर क्षेत्र में सरकार ने उनके लिए काम किया है। नवाज के साथ किसान सपंर्क अभियान में विधायक छन्नी साहू, चुम्मन साहू, लादूराम तुमरेकी, रितेश जैन, राहुल तिवारी, विपिन यादव, राजू सिन्हा, अमित अग्रवाल, रामगुलाल धावडे, संदीप साहू, चंद्रिका वर्मा, अंजलि धावड़े, दयादास जांगड़े, माखन देशलहरे, दोनकदास कोठारी, फुलदस लहरे, चोवाराम जांगड़े, महेश मारखंडे, मन्नूदस खिलाड़ी, बैशाखूराम सिन्हा, दयाराम एवं अन्य उपस्थित रहे।

आत्मानंद से बदल रही तस्वीर
नवाज ने ग्रामीणो को संबोधित करते बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर में काफी सुधार किए हैं। पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए किसान परिवार को हजारो रुपए खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब आत्मानंद स्कूल खुलने से मुफ्त में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल रही है। इसके साथ ही प्रदेश में आत्मांनद अंग्रेजी माध्यम कॉलेजों की भी शुरूआत कर ली गई है। बेहतर शिक्षा के बाद रोजगार देने का काम भी भूपेश सरकार कर रही है।

विधायक ने भी गिनाए सरकार के काम
इस अवसर पर विधायक छन्नी साहू ने भी प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए किए गए कामों के बारे में जानकारी दी। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है, उनकी योजनाओं का असर है कि अब शहरों के मुकाबले ग्रामीण अंचल तेजी से आगे बढ़ रहा है। विधायक ने कहा क्षेत्र में भी सड़क, पुलिया, भवन सहित कई काम सरकार ने किए है। जिसका सीधा फायदा ग्रामीणों को मिला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news