राजनांदगांव

अमानक गोबर खाद को जबर्दस्ती किसानों को बेचने के विरोध में भाजपा का हल्ला बोल
12-Aug-2023 3:58 PM
अमानक गोबर खाद को जबर्दस्ती किसानों को बेचने के विरोध में भाजपा का हल्ला बोल

 रैली निकाल कलेक्टोरेट घेराव के लिए पहुंचे भाजपाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को सोसायटी के माध्यम से जबर्दस्ती अमानक गोबर खाद बेचने के विरोध में भाजपा ने  रैली निकालकर शुक्रवार को अमानक खाद लेकर हल्ला बोलते धरना प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचे। 

भाजपा कार्यकर्ताओं को कलेक्टोरेट पहुंचने से रोकने पुलिस ने सर्विस रोड के सामने, तुलसीपुर गली के पास, प्रवेश द्वार एवं आम्बेडकर चौक के आगे मोड़ पर बेरिकेट्स लगाकर पुलिस जवान तैनात थे। बेरिकेटिंग पार करने के दौरान कार्यकर्ताआं व पुलिस के बीच खींचतान भी हुई। भाजपा नेताओं ने अमानक खाद लेकर कलेक्टोरेट तक जाने देने और कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग फांदकर अंदर जाकर एसडीएम को अमानक गोबर खाद दिखाया और इसे खेती व किसान समेत आमजनों के लिए हानिकारक बताते वितरण बंद कराने की मांग की। भाजपा नेता खूबचंद पारख ने भूपेश सरकार पर हमला करते कहा कि किसानों को जबर्दस्ती अमानक खाद खरीदने का दबाव प्रदेश सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। भाजपा किसानों के साथ ऐसे अन्याय का विरोध करती है।

महावीर चौक में भाजपा का प्रदर्शन

स्थानीय महावीर चौक में शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा और कांग्रेस को किसानों का विरोधी बताते कहा कि किसानों की हितैषी होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस सरकार गरीब व मेहनतकश किसानों को जबर्दस्ती अमानक गोबर खाद खरीदने मजबूर कर रही है।

मुख्य वक्ता के रूप में सांसद संतोष पांडे ने डीएपी यूरिया खाद में केंद्र सरकार की सब्सिडी की राशि को विस्तार से बताते केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा संगठन प्रभारी अवधेश चंदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कोमल सिंह राजपूत, नीलू शर्मा, चंद्रिका डडसेना, गीता घासी साहू, राजेंद्र गोलछा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरेंद्र साहू, बोधीराम साहू, तामेश्वर साहू  ने धरना को संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news