राजनांदगांव

सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक - छन्नी
12-Aug-2023 4:01 PM
सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक - छन्नी

छुरिया में 10 बिस्तर के आईसोलेशन वार्ड और प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने शुक्रवार को नगर पंचायत छुरिया में नवनिर्मित मितानिन प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बिस्तरों के आईसोलेशन वार्ड का लोकार्पण किया। इस दौरान छुरिया नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

तत्पश्चात विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि आज नगर को प्रशिक्षण भवन सौंपकर प्रसन्नता हुई। इससे मितानिनों की बहुपयोगी क्षमता विकसित करने हेतु आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं के लिए भी एक समुचित व्यवस्था बन गई है। विभागीय कार्यशैली और जमीनी स्तर पर उचित कार्य व्यवस्थापन संबंधी प्रशिक्षणों के आयोजन में अब आसानी होगी।

इसका लाभ उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को और भी बेहतर चिकित्सा सुविधा यहां मिल सकेगी। इस तरह हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उपयुक्त और तेज गति से विकास किया है।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, महामंत्री चुमन्न साहू, जिला प्रवक्त राहुल तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील लारोकर, कमलेश यादव, राधेश्याम ठाकुर, बीएमओ ओमेश भगत, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक रोशन नांदेश्वर, खंड प्रशिक्षण अधिकारी भुवनलाल चौरे सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मी  मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news