राजनांदगांव

संदिग्धों पर कार्रवाई करने विहिप-बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
12-Aug-2023 4:03 PM
संदिग्धों पर कार्रवाई करने  विहिप-बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

लखोली अटल आवास में कब्जा करने का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा नगर निगम आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में शिकायत की गई है कि लखोली बैगापारा के पास स्थित अटल आवास में विगत कुछ महीनों से कुछ बाहरी लोगों द्वारा जो राजनांदगांव के नहीं है, अवैध रूप से ताला तोडक़र कब्जा करके रह रहे हैं। रहने वाले लोगों के पास वैध पहचान पत्र नहीं है, उन्हें हिन्दी भाषा का भी ज्ञान नहीं है। जिससे उनके रोहिंग्या, बांग्लादेशी होने की आशंका ज्ञात होती है। उनके बसने के बाद से क्षेत्र विशेष में आपराधिक गतिविधि बढ़ गई है और स्थानीय निवासी को भय का माहौल है।

संगठन ने वहां रहने वालो का आधार-पहचान पत्र वेरिफिकेशन कर जिसके नाम पर आवास आबंटित है, उसे ही रहने दिया जाए एवं अवैध रूप से रहने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई  करने की मांग की। इस अवसर पर विहिप  नगर अध्यक्ष योगेश बागड़ी, नगर उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, बजरंग दल से प्रिंस प्रशांत हाथीबेड, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष भाजपा किशुन यदु, कमलेश बंधे, पार्षद रानू जैन समेत अन्य लोग शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news