राजनांदगांव

हेट स्पीच : आदिवासी नेता पर जुर्म दर्ज
12-Aug-2023 4:15 PM
हेट स्पीच : आदिवासी नेता पर जुर्म दर्ज

राजनांदगांव, 12 अगस्त। मानपुर में बीते दिनों मणिपुर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस और सर्व आदिवासी समाज के विरोध प्रदर्शन के दौरान तथाकथित आदिवासी नेता सूरजू टेकाम के विवादित बयान के मामले में मानपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। 

ज्ञात हो कि बीते दिनों मानपुर मुख्यालय में कांग्रेसी एवं आदिवासी समाज द्वारा मणिपुर हिंसा की घटना के विरोध में चक्काजाम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन्द्र सिंह का पुतला फूंका गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते सूरजू टेकाम ने विवादित बयान देते केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी पढ़ाओ योजना और भगवान बजरंगबली को भी अपशब्द कहा। आरोपी सूरजू टेकाम ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को खुलेआम सभा में बेईज्जत किया। विहिप और बजरंग दल के खिलाफ भी आपत्तिजन बयान दिया। टेकाम ने भाजपाईयों को काट डालो, इन्हें निर्वस्त्र कर गांव से बाहर भगाओ का बयान दिया।

जिसके बाद से इस मामले में जिले से लेकर राजधानी तक राजनीतिक आग लग गई। जिले के भाजपा नेताओं ने मामले में एफआईआर दर्ज कराने मानपुर थाना पहुंचकर घेराव करते मानपुर नगर बंद तथा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news