राजनांदगांव

डॉक्टर से मारपीट का आरोपी भाजपा नेता साथियों संग गिरफ्तार
13-Aug-2023 1:13 PM
डॉक्टर से मारपीट का आरोपी भाजपा नेता साथियों संग गिरफ्तार

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ चिकित्सक की थी बेदम पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ चिकित्सक अभिनव पंचारी को मामूली विवाद पर पीटने वाले भाजपा नेता गोलू गुप्ता और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को गिरफ्तारी के बाद सभी पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को जमानत दे दी है। 

चिकित्सक को सभी ने बेदम पीटा था। जिससे उसके मुंह और नाक में चोट पहुंची थी। इस घटना को लेकर भाजपा नेता के खिलाफ चिकित्सक एकजुट हो गए थे। मामला मेडिकल एसोसिएशन तक भी पहुंच गया है। हालांकि चिकित्सक की ओर से घटना को लेकर सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दरअसल 10 अगस्त को रात्रि करीब 9 बजे आवास एफबी-2 के सामने साहू होटल में चाय पी रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्ति नाम गोलू गुप्ता है, उसके अन्य साथियों जो कि 3-4 की संख्या में थे, के द्वारा उसके साथ गंदी-गंदी गालियां देते जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए जाने की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 34 भादवि अपराध पंजीबद्व किया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 147, 148, 149, 325 भादवि का  पाए जाने पर धारा जोड़ा जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए धारा 151/107, 116(3) जाफौ  के तहत गिरफ्तार कर आरोपी प्रशांत गुप्ता उर्फ गोलू 38 साल निवासी  क्लब चौक, राहुल यादव 23 साल निवासी राजीव नगर, राकेश साहू 30 साल निवासी बसंतपुर  वार्ड नं. 46  व साहिल सिंग 18 साल निवासी वार्ड नं. 46 एवं  कन्हैया यादव 32 साल निवासी क्लब चौक बसंतपुर सभी साकिनान थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को माननीय न्यायालय भेजा गया।


चिकित्सक को मनाने भाजपाई सक्रिय
मारपीट के शिकार चिकित्सक अभिनव पंचारी को मनाने के लिए भाजपा नेता सक्रिय हो गए हैं। भले ही मामले में आरोपी गोलू गुप्ता को जमानत मिल गई है, लेकिन न्यायालयीन प्रक्रिया में उलझने के बजाय भाजपा नेता चिकित्सक को शिकायत वापस लेने मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अदालत में आरोप सिद्ध होने पर भाजपा नेता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक चिकित्सक को पीटने की घटना में भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है। भाजपा नेताओं की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है। सार्वजनिक रूप से भाजपा नेता कई बार मारपीट के मामलों विवादग्रस्त रहे हैं। चिकित्सक को पीटने की घटना से भाजपा के स्थानीय नेता खफा भी हैं। चिकित्सक को समझाईश देने के लिए पार्टी के कुछ प्रमुख नेता भी रूचि ले रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news