राजनांदगांव

मरीजों को दी जा रही नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
13-Aug-2023 3:24 PM
मरीजों को दी जा रही नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

 अब हार्ट की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त।
शासन की ओर से जनसामान्य को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते ईकोकार्डियोलॉजी यूनिट शुरू कर दी गई है। 

मरीजों की चिकित्सा के लिए जिला चिकित्सालय बसंतपुर में इको कार्डियोलॉजी यूनिट में मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं अबाधित रूप से दी जा रही हैं। इको कार्डियोलॉजी की मदद से हृदय की संरचना और कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। स्वास्थ्य जांच की यह नि:शुल्क सुविधा हृदय संबंधी उपचार के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है और इससे मरीजों को राहत मिल रही है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह स्वास्थ्य सेवा महत्वपूर्ण है। ईको कार्डियोलॉजी यूनिट द्वारा बच्चों के दिल की बीमारियों से संबंधित जांच की जा रही है और इलाज भी किया जा रहा है। इस यूनिट के शुरू होने से सुदूर वनांचल क्षेत्र एवं अन्य जिलों के मरीज भी लाभान्वित हो रहे हैं। 

सिविल सर्जन डॉ. केके जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में इको कार्डियोलॉजी की जांच शुरू होने से जन्मजात हार्ट से संबंधित बीमारियों की जांच समय पर हो जाएगी और उचित इलाज की सुविधा मिल पाएगी। डॉ. कमलेश जंघेल ने बताया कि बच्चों में दिल की बीमारी के साथ-साथ बच्चों में वजन कम होना, निमोनिया, सिकलसेल, थेलेसीमिया जैसे मरीजों का भी समय-समय पर हार्ट की जांच किया जाना जरूरी होता है। ओपीडी एवं आईपीडी के मरीजों की जांच कर उचित इलाज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक लगभग 13 मरीज जांच कराकर लाभ ले रहे हैं। जिला चिकित्सालय बसंतपुर में इस सुविधा से मरीजों को हृदय की बीमारी के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और उनकी राशि एवं समय की बचत हो रही है। इको कार्डियोलॉजी की महंगी जांच से जनसामान्य को अब राहत मिली है और अब यह सुविधा यहां नि:शुल्क मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news