गरियाबंद

सरकार चलाएंगे आपके मन के अनुरूप-अमर अग्रवाल
24-Aug-2023 4:43 PM
सरकार चलाएंगे आपके मन के अनुरूप-अमर अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 24 अगस्त। घोषणा पत्र चुनाव समिति के प्रदेश सहसंयोजक अमर अग्रवाल ने नवापारा के सामुदायिक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों के बीच कहा कि यहां दिए गए सभी वर्गों के सुझाव को चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित करेंगे ऐसा विश्वास मै दिलाता हूं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि समिति के लोग पूरे छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो में पहुंच रहे हैं लोगो से सुझाव मांग रहे हैं और बहुत ही उत्साह के साथ हर वर्ग के लोग चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, व्यापारी हो, दुकानदार हो, ठेला और रिक्शा चलाने वाले हो मतलब हर कोई अपना सुझाव स्वंय होकर दे रहे हैं। इससे लगता हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो उनके सुझाव पर अमल होगा। हम विश्वास दिलाते हैं कि जो सुझाव सामने आ रहे हैं उसे हर हाल में पूरा करने की गारंटी हम देते हैं और सरकार बनेगी, तो जनता के इच्छा के अनुसार सरकार इस बार चलाएंगे।

उन्होंने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को सबके सामने रखा। बताया कि एक तरफ ये सरकार किसानो को खुश तो जरूर करती हैं मगर दूसरे तरफ से किसानो के जेब से पैसे निकालने में माहिर हैं। तथ्य बताते हुए मंडी टेक्स खाद कीटनाशक दवाई से लेकर बिजली भी शामिल हैं जिससे हर कोई परेशान हैं। भाजपा का घोषणा पत्र जो बनेगा वो सबके मन की बात को ध्यान में रखते हुए बनेगा। वादा खिलाफी का कोई आरोप न लग सके ऐसा घोषणा पत्र बनाया जाएगा और छत्तीसगढ़ को आदर्श प्रदेश के रूप में परिवर्तित कर सके ऐसा प्रयास होगा।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के घोषित प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू को साथ देने की बात पार्टी कार्यकर्ताओं से कही। श्री अग्रवाल के साथ पार्टी के प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, वरिष्ठ नेता परदेशी राम साहू, किशोर देवांगन, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के अलावा बैठक में भाजयुमो अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, नत्थूराम साहू, भूपेंद्र सोनी, मुकुंद मेश्राम, बॉबी चावला, रेशम हुंदल, गिरधारी अग्रवाल, ऐश्वर्य गोयल, व्यासनारायण साहू, डॉ फुलजी साहू, दयालु राम गाड़ा, रमेश साहू, ईश्वर देवांगन, कमलनारायण साहू, मुश्ताक सुलड़ा, जनक कंसारी, अशोक गंगवाल, अजीत चौधरी, प्रधान शर्मा, चेतन साहू, अकरम रिजवी, दौवा राम यादव, कुंदन बघेल, सूरज साहू, दुकालू चक्रधारी, नीलकंठ साहू, गुलशन साहू, सौरभ जैन, धीरज साहू, आशीष गोलछा, अनस रिजवी, भूषण सोना, हितेश मंडाई, अनुज राजपूत, मोहन मेश्राम, मुकेश निषाद, देव टण्डन, वीरेन्द्र साहू, खुशवन्त साहू, प्रितेश साहू, पवन बाडिय़ा, कौस्तुभ शर्मा, लालू जैन, प्रेम साधवानी, लालू जैन, गोयल भट्ट, कैलाश तिवारी, रामखिलावन साहू, नरेंद्र साहू, चन्द्रशेखर साहू, राजेश यादव, चंदन चक्रधारी, शुभम सिन्हा, मोंटू साहू, प्रांजल वर्मा, सम्मान सेठी, चुम्मन साहू, पीयूष निषाद, राहुल यादव, सोमेश यादव, सुनील सेन, पंकज देवांगन, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने और आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news