गरियाबंद

पूर्व नपाध्यक्ष गोयल ने सड़क चौड़ीकरण पर उठाए सवाल
31-Aug-2023 8:59 PM
पूर्व नपाध्यक्ष गोयल ने सड़क चौड़ीकरण पर उठाए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 31 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन नगरपालिका के खिलाफ स्थानीय बस स्टैंड में आयोजित हुआ, उक्त धरना प्रदर्शन में पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने स्थानीय शासन एवं विधायक के प्रति खुलकर अपनी भड़ास निकाली।

उन्होंने आज नगर की ज्वलंत समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि ग्राम कुर्रा से  राजिम महानदी पुल तक सडक़ चौड़ीकरण कार्य में नाली की ऊँचाई पर प्रश्न चिन्ह लगाया, उन्होंने कहा नगरपालिका अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक के नजरों के सामने उक्त निर्माणाधीन सडक़ के दोनों ओर लगभग 630 व्यावसायिक, रहवासी, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, खेल मैदान, उद्यान, एफसीआई, वेयरहाउस, कबीर आश्रम, सिनेमा हाल के साथ-साथ बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है,लेकिन निर्माणाधीन नाली की ऊँचाई अधिक कर दी गयी है कि जिंदगी भर लोगों को चढऩे उतरने में समस्या बनी रहेगी। स्थानीय विधायक एवं नगरपालिका अध्यक्ष का ध्यान इस ओर क्यों नहीं गया?

उन्होंने आगे दोनों नेताद्वय से सवाल किया कि मेरे नगरपालिका अध्यक्ष रहते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मिनी स्टेडियम के लिए लगभग 1.40 करोड़, सियान भवन के लिए 50 लाख, ई-लाइब्रेरी के लिए 25 लाख की राशि जारी की थी, जिसकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर सम्बंधित एजेंसियों से हमने कार्य प्रारंभ करवा लिया था, लेकिन बड़े ही दु:ख का विषय है, आपने न तो बुजुर्गो की चिंता की, न ही छात्र-छात्राओं की और न ही युवा वर्ग की, आपने सम्बंधित एजेंसियों को भुगतान तो कर दिया, लेकिन उक्त तीनों चीजों का किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं हो पा रहा है, इसके लिए यह तीनों वर्ग आने वाले चुनाव में आपको सबक सिखाएंगे।

गोयल ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेता जो कि आये दिन मेरे ऊपर सोशल मीडिया के माध्यम से गौरवपथ सौन्दर्यीकरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे है, मैं कांग्रेसी नेताओं से पूछना चाहता हूँ, कि जिस एजेंसी के द्वारा यह कार्य किया गया था, जिसे कि उक्त म्युरल आर्ट ने पांच साल तक देखरेख भी करना था,फिर ऐसी क्या नोबत आई उसी एजेंसी को आपने उठाकर चौक-चौराहों का काम दे दिया, काम दिया वहा तक तो ठीक था, लेकिन उसे भुगतान करने के पूर्व गौरवपथ में उसके द्वारा किये अनियमितता को ठीक कराना चाहिए था। उन्होंने विधायक एवं नगरपालिका अध्यक्ष से सवाल किया कि नगरपालिका की तनख्वाह से लगभग चार साल से नगरीय प्रशासन मंत्री के दरबार में लगभग 5-6 कर्मचारी सेवा में लगे है।

 उनकी तनख्वाह नगरपालिका के द्वारा दी जाती रही है, जो कि अब तक पचास लाख के आसपास होती है, नगर की जनता के गाड़े खून-पसीने की कमाई से नगरपलिका को टैक्स भरा जाता है, और उस टैक्स के पैसे से उन कर्मचारियों से नगर में काम न ले करके मंत्रीजी के दरबार में काम करवाया जा रहा है, इसका जवाब तो आने वाले चुनाव में जनता आपसे मांगेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news