गरियाबंद

अभनपुर विस से सिंगल नाम भेजे जाने की शिकायत पीसीसी तक पहुंची
01-Sep-2023 3:10 PM
अभनपुर विस से सिंगल नाम भेजे जाने  की शिकायत पीसीसी तक पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 सितंबर।
अभनपुर विधानसभा से कांग्रेस दावेदारों ने सिंगल नाम भेजे जाने पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार रायपुर जिले की सात में चार सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है जबकि रायपुर पश्चिम, आरंग और अभनपुर से सिंगल नाम भेजे गए हैं। कई विधानसभाओं से सिंगल नाम भेजे जाने की शिकायत पीसीसी तक पहुंची है। इसके साथ ही कुछ जिलाध्यक्षों की शिकायत भी हुई, जो दावेदारी कर रहे हैं। आरोप है कि इन जिलाध्यक्षों ने पैनल में अपने नाम के साथ मजबूत कैंडिडेट की जगह कमजोर लोगों के नाम लिखकर पीसीसी को भेज दिए हैं। 

अभनपुर की शिकायत पहुंची
जिलों से सिंगल नाम भेजे जाने की पीसीसी तक शिकायत भी पहुंचने लगी है। इसमें अभनपुर से शिकायत दावेदार टिकेंद्र सिंह ठाकुर सहित देहुति साहू, फतीश साहू, टिकेंद्र बघेल, खोरबाहरा राम साहू, वासू साहू, द्वारिका साहू, प्रवीण कल्ला, रतिराम साहू आदि ने की है। इन दावेदारों ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर आरोप लगाया है कि अभनपुर से कई दावेदार होने के बाद भी सिंगल नाम भेजा गया है। ब्लाक अध्यक्षों ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा एक नाम की अनुशंसा कर दी है। इन दावेदारों ने चंदन यादव, सत्पगिरी उल्का, विजय जांगिड़, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओ से भी मुलाकात कर शिकायत की है। वैसे तो अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारते हुए नए चेहरे पर दांव खेलते हुए इंद्रकुमार साहू को अपनी उम्मीदवार बनाया है। इस लिहाज से कांग्रेस इस बार नया चेहरे का मांग उठ रही है। अगर कांग्रेस पार्टी में भी नया चेहरा देते हैं तो अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का माहौल बड़ा ही रोचक होगा।

पैनल पर विचार किया जाएगा - बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कुछ जगहों से इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। जिला कांग्रेस से पैनल के साथ ही सभी आवेदन भी मंगाए गए हैं। इसलिए इस बात की गुंजाइश कम है कि किसी भी सीट पर कमजोर दावेदार या फिर जिनके सिंगल नाम आए हैं उनके नामों पर चर्चा नहीं की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news