गरियाबंद

बिजली कटौती पर भाजपा प्रत्याशी ने सरकार और विधायक को लिया आड़े हाथ
02-Sep-2023 2:42 PM
बिजली कटौती पर भाजपा प्रत्याशी ने सरकार और विधायक को लिया आड़े हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 सितंबर।
राजिम विधानसभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी और राजिम के विधायक विपक्ष के भी निशाने पर आ गई है। बिजली कटौती पर राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने विधायक अमितेश शुक्ल और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने कहा कि जनता बिजली संकट और मनमाने बिल से परेशान है। उन्होंने स्थानीय विधायक सरकार को चेतावनी दी है कि अगर ये समस्या सरकार जल्द दूर नहीं करेगी तो भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनों के साथ हम सब उग्र आंदोलन करेंगे। सरकार में आने के पूर्व भूपेश बघेल जी ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के पूरे पांच सालों में बिजली बिल की जगह पर बिजली सप्लाई को हाफ कर दिया है। राजिम क्षेत्र की जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है, लेकिन राजिम क्षेत्र को अपना परिवार बताने का ढोंग करने वाले विधायक अमितेश शुक्ल को राजिम क्षेत्र की जनता और समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। 

राजिम के विधायक राजधानी रायपुर के आरामगाह महल में आराम फरमा रहे हैं और क्षेत्र की जनता बिजली कटौती से हलाकान है। बारिश कम होने के कारण खेतों में दरारें पड़ रही है जिसे ट्यूबवेल के माध्यम से किसान सिंचित करना चाहते हैं लेकिन बिजली कटौती के कारण किसान साथी भी परेशान है। सरकार और विधायक की निष्क्रियता का खामियाजा राजिम क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

अगर यही स्थिति रही तो आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता मिलकर कांग्रेस पार्टी की बत्ती गुल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। क्षेत्र में बिजली का संकट दिन- प्रतिदिन गहराता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों व कृषि क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है ,कई-कई घंटों की अघोषित कटौती की जा रही है। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार से तुलना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के समय में कभी बिजली संकट की स्थिति सामने नहीं आई वहीं आज कांग्रेस सरकार में जनता अघोषित बिजली कटौती से भारी परेशान है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news