गरियाबंद

कांग्रेस के संकल्प शिविर में अमितेश शुक्ल और शैलेंद्र साहू समर्थक नारेबाजी को लेकर आपस में उलझे
07-Sep-2023 2:37 PM
कांग्रेस के संकल्प शिविर में अमितेश शुक्ल और शैलेंद्र साहू समर्थक नारेबाजी को लेकर आपस में उलझे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 सितंबर।
राजिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल एवं छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू के समर्थकों में इतना जबरदस्त नारेबाजी और धक्का हुई, कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज यह दृश्य देखकर दंग रह गए। इतना ही नहीं बल्कि दीपक बैज और श्री शुक्ला को मंच से कार तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। 

श्री बैज और श्री शुक्ला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धक्का मुक्की और नारेबाजी में फंस गए और गिरते गिरते बाल बाल बचे। ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस का बुधवार को राजिम विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का कार्यक्रम कृषि उपज मंडी राजिम में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने वाले थे। लेकिन वे स्वास्थ्यगत कारणों से राजिम नहीं पहुंच पाए। और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा एवं राजेश तिवारी पहुंचे हुए थे। इस संकल्प शिविर में कांग्रेस में स्पष्ट गुटबाजी दिखाई दी। और दावेदार अपने-अपने समर्थकों को लेकर शिविर में पहुंचे हुए थे। और पूरे सभा के दौरान समर्थकों द्वारा नारेबाजी करते रहे। एक समय ऐसा भी आया कि मुख्यमंत्री के सलाहकार और चुनाव समिति के सदस्य राजेश तिवारी अपना उद्बोधन दे रहे थे। उस समय शैलेंद्र साहू के समर्थक नारेबाजी करते हुए मंच तक पहुंच गए। इसके बाद थोड़ी देर में एक अन्य अपने समर्थकों को लेकर नारेबाजी करते हुए वह भी मंच तक पहुंचे। 

श्री तिवारी ने कहा कि यह संकल्प शिविर है जो भी इस तरह से नारेबाजी करते हैं या अपने पक्ष में करवाते हैं वह अनुशासनहीनता के दायरे में आएंगे और उनके नाम की शिकायत ऊपर तक जाएगी उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी अनुशासन के दायरे में रहकर कार्य करने की नसीहत दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news