गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को गति देते हुए एक कड़ी और जुड़ गई है। गोबरा नवापारा में महानदी पर बांढ़ नियंत्रण के लिए बना बांये तटबंध का मरम्मत, सौंदर्यीकरण एवं दूसरा पंप सेट फेस का निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग छ.ग. शासन द्वारा किया जाएगा। जिसके भूमिपूजन कार्यक्रम 13 सितम्बर को अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू के मुख्यआतिथ्य में सोमवारी बाजार श्री दुर्गा मंच के पास संपन्न होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी गोबरा नवापारा के अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, जिला कांग्रेस सचिव जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका सभापतिगण संध्या राव,अजय साहू,अजय कोचर, मंगराज सोनकर,अनूप खरे, हेमंत साहनी, जुगा बाई, लेकिन अर्जुन साहू, रूपेश्वरी फागूराम देवांगन, एल्डरमेन मेघनाथ साहू, रामा यादव, शाहिद राजा, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत मौजूद रहेंगे।