बस्तर

ऑपरेटर ने नहीं किया बिजली बंद, खंभे में चिपका युवक मेकाज में भर्ती
05-Oct-2023 2:58 PM
ऑपरेटर ने नहीं किया बिजली बंद, खंभे में चिपका युवक मेकाज में भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 अक्टूबर। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिंगपाल में कल बिजली खंभे में चढ़ा युवक ऑपरेटर की लापरवाही की वजह से चिपक गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती कराया गया है। घायल 36 से 40 फीसदी झुलसा है।

मामले के बारे में घायल के साथियों ने बताया कि धमतरी जिले के नगरी सिहावा में रहने वाला मनीष नेताम (18 वर्ष) अपने 8 साथी झुमुक निषाद, विभीषण, मनीष कुमार, राहुल, राजू के अलावा अन्य साथी सीएसपीडीसीएल के द्वारा बिजली का काम करने के लिए आए हुए थे। चिंगपाल में बुधवार सुबह मनीष नेताम को अपने साथियों के साथ ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए बिजली खंभे में चढऩा था। साथियों ने मुख्य ऑफिस में बैठे ऑपरेटर को लाइन बंद करने करने की बात कही गई। ऑपरेटर ने बिना मुख्य लाइन को बंद किए ही लाइन बंद होने की बात कही, जिसके बाद मनीष नेताम जैसे ही बिजली खंभे में चढक़र ट्रांसफार्मर का बाईन्डिंग करने के लिए जैसे ही खंभा को पकड़ा, करंट लगने के बाद युवक झुलस गया।

साथियों के द्वारा उसे कटेकल्याण के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा ले जाया गया, खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक 36 से 40 प्रतिशत के बीच झुलसा है, जिसे बेहतर उपचार के लिए वार्ड में भर्ती किया गया है।

काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि वे सभी ठेकेदार रवि अनकइया के अंडर काम कर रहे थे, बिजली खंभे में काम करने के दौरान उन्हें सेफ्टी उपकरण भी नहीं दिया गया था, फिलहाल युवक का इलाज मेकाज में जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news