कोण्डागांव

भाजपा में फिर दिखी नाराजगी, पूर्व विधायक सेवकराम समेत कार्यकर्ताओं ने की स्थानीय को टिकट देने की मांग
05-Oct-2023 9:28 PM
भाजपा में फिर दिखी नाराजगी, पूर्व विधायक सेवकराम समेत कार्यकर्ताओं ने की स्थानीय को टिकट देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव/केशकाल, 5 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी दिनों में भाजपा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने वाली है। ऐसे में केशकाल विधानसभा में भाजपा का अंतर्कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 

केशकाल में संगठन के भीतर स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से सुगबुगाहट चल रही है। वहीं पूर्व विधायक सेवकराम नेताम के नेतृत्व में फरसगांव रेस्टहाउस में भाजपा प्रत्यशियों का बैठक आहुत की। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा भी उपस्थित रहे।

स्थानीय प्रत्याशी को ही भाजपा में मिलना चाहिए टिकट - सेवकराम
पूर्व विधायक विधायक सेवक राम नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे द्वारा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी अवगत कराया गया है कि स्थानीय किसी को भी भाजपा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाना चाहिए लेकिन बाहरी प्रत्याशी को केशकाल से टिकट ना मिले। जिनको लेकर फरसगांव रेस्ट हाउस में बैठक आहुत की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि यदि बाहरी प्रत्याशी को टिकट मिलता है तो आगे चलकर खुलकर विरोध करेंगे।

भाजपा में कोई नाराजगी नहीं है सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे - दीपेश अरोरा 
गुरुवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने फरसगांव विश्राम गृह में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहुत की। इस बैठक का मुख्य एजेंडा यही था कि केशकाल विधानसभा से स्थानीय कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाया जाए। 

बैठक के बाद पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर नेताम व अन्य पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर मीडिया के समक्ष सख्त लहजे में बगावत का बिगुल फूंक दिया है। वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि केशकाल भाजपा में काबिलियत की कोई कमी नहीं है। कुछ दिनों पहले हमने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को भी अवगत करवाया था कि केशकाल विधानसभा से किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाता है तो हम कदापि उसका समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने मांग किया है कि स्थानीय कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी घोषित किया जाए। 

इस दौरान पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, राजेंद्र नेताम, पूर्व भाजपा प्रत्याशी हरिशंकर नेताम, गणेश दुग्गा  अध्यक्ष नगर पंचायत फरसगांव, अनीता नेताम जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कोंडागांव, सुरेंद्र मरकाम, गोरखनाथ बघेल,विरेन्द्र महेश बघेल, प्रदीप सिन्हा चौधरी जायसवाल समेत कई भाजपाई शामिल रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news