कोण्डागांव

आचार संहिता से पूर्व तैयारियों को पुख्ता रखने निर्देश
06-Oct-2023 10:07 PM
आचार संहिता से पूर्व तैयारियों को पुख्ता रखने निर्देश

कोण्डागांव, 6 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को नोडल अधिकारियों को सौंपे गये निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा की।

श्री सोनी ने कहा कि शीघ्र ही निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू की जाएगी। उन्होंने मतदान कार्मिक दल, मानव संसाधन, प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी, ईवीएम एवं स्ट्रांग रूम संबंधी प्रोटोकाल, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी, डाक मतपत्र, मतपत्र मुद्रण, परिवहन, रूट चार्ट, पार्किंग, मतदान केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था, व्यय लेखा, निर्वाचन संबंधी शिकायतें,  जिला स्तरीय कंट्रोल रूम, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी, आदर्श आचरण संहिता, एफएसटी, व्हीव्हीटी, एसएसटी का गठन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों में दिव्यांग सहायता केन्द्र तथा स्वयंसेवकों के साथ ही आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

श्री सोनी ने निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त नवीनतम निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरुप पत्रकों में समय-सीमा में जानकारी प्रेषित की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग आयोजित कर ली जाए।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत की जाने वाली कार्रवाई से भी उन्होंने बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया। सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी- कर्मचारियों की सभी आवश्यक ट्रेनिंग आयोजित करवाई जाये।

इस दौरान वन मंडलाधिकारी एन. गुरुनाथन, आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर कलेक्टर चित्रकांत ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news