दन्तेवाड़ा

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : स्वस्थ रहने दिए टिप्स
11-Oct-2023 9:38 PM
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : स्वस्थ रहने दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 अक्टूबर।
एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर जावंगा में मंगलवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

ज्ञात हो कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर एकलव्य की काउंसलर, नेहा वर्मा ने भी बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए किये जाने वाले प्रयासों के बारे में बताया। साथ ही यूनिसेफ के जिला सलाहकार श्रुति प्रसाद ने इस प्रोग्राम में अपनी भावनाओं को बेहतर समझने और नियंत्रित करने के संबंध में टिप्स दिए। 

इस मौके पर बच्चों ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में उनकी समझ पर नाटिका प्रस्तुत करने के साथ इस विषय पर जागरूकता रैली भी निकाली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news