रायगढ़

अलग-अलग तीन स्थानों से शराब जब्त
12-Oct-2023 4:30 PM
अलग-अलग तीन स्थानों से शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अक्टूबर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा मार्गदर्शन पर दिगर राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने थाना प्रभारीगण चेक पोस्ट, बेरियर पर सतत निगरानी के साथ ओडिशा से लगे बॉर्डर गांव में मुखबिर सक्रिय कर जानकारी ली जा रही है।

सीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा उनके डिवीजन के थाना प्रभारियों को इस सबंध में सूचनातंत्र मजबूत कर प्रतिदिन मादक पदार्थ पर बड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के लगाये मुखबीर द्वारा ग्राम टारपाली का सरोज निषाद तथा तथा नरोत्तम यादव एवं ग्राम भोजपल्ली का खलील राम खडिय़ा को अवैध शराब बिक्री के धंधे में लगे होने की जानकारी दिया गया। थाना प्रभारी द्वारा कल देर रात ही टीम बनाकर ग्राम भोजपल्ली और टारपाली में रेड किया गया। ग्राम टारपाली के नरोत्तम यादव के मकान में दबिश पर आरोपी के कब्जे से 50.05 लीटर महुआ शराब की कीमती 5000 रूपये का बरामद हुआ जिसकी जब्ती की गई है।

बुधवार की सुबह ग्राम टारपाली व भोजपल्ली में चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी सरोज निषाद के घर में दबिश दिया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध बिक्री के लिया रखा हुआ 90 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई है। वहीं भोजपल्ली के खलील खडिय़ा के पास से पुलिस ने 35 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। इस प्रकार कल और आज मिलकर की गई तीन कार्रवाई में आरोपियों से कुल 175 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती करीब 19,300 रूपये का जब्त कर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग कार्रवाई की गई है। 

चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में लगे आरोपियों पर हडक़ंप मचा हुआ है। शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, राजश्री वैष्णव, रवि किशोर साय, आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे, शलैद्र पैकरा, शशिकांत चौहान, रूपम साहू, महिला आरक्षक एलिसा टोप्पो की अहम भूमिका रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news