रायगढ़

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर सिन्हा हटाए गए
12-Oct-2023 4:33 PM
चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर सिन्हा हटाए गए

रायगढ़ कलेक्टर सहित सात और वरिष्ठ अधिकारियों का किया तबादला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अक्टूबर।
चुनावी बिगुल बज चुकी है, वहीं आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आ गई है, चुनाव आयोग ने कलेक्टर-एसपी को हटाने का आदेश दिया है। जिन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया गया है। उसमें रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण, बिलासपुर के एडिश्नल एसपी अभिषेक महेश्वरी और दुर्ग के एएसपी संजय ध्रुव शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग ने कमान संभाल ली है। इस बीच, आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ में दो कलेक्टर, तीन एसपी, दो एडिशनल एसपी व मंत्रालय के एक विशेष सचिव को हटा दिया है। इन पर चुनाव आयोग का प्रचार में शामिल होने व निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने का आरोप है। 

राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया गया कि जिन कलेक्टरों का हटाया गया है, उनमें बिलासपुर के कलेक्टर संजीव झा और रायगढ़ के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा शामिल हैं। राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा, कोरबा एसपी उदय किरण व दुर्ग के एसपी शलभ कुमार सिन्हा को हटाया गया है। इनके अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी व दुर्ग के संजय ध्रुव पर भी कार्रवाई की गई है। मंत्रालय में खाद्य विभाग में विशेष सचिव मनोज सोनी को भी आयोग ने हटा दिया है। 
चुनाव आयोग का पत्र प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news