रायगढ़

आचार संहिता के साए में नवरात्रि , कार्यक्रमों पर पड़ सकता है असर
12-Oct-2023 5:01 PM
आचार संहिता के साए में नवरात्रि ,  कार्यक्रमों पर पड़ सकता है असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अक्टूबर।
मौसम में हो रहे लगातार बदलाव और धूप,छांव के बीच शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर धरमजयगढ़ में उत्साह में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। जहां पंडाल लगाए जाना है, उन स्थानों की सफाई पुताई का काम शुरू हो गया है। पर्व के नजदीक आते ही नवदुर्गा उत्सव समितियों की सक्रियता बढ़ गई है।

नगर में कुल 4 स्थानों पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा अंबेटिकरा मंदिर में भी नवरात उत्सव को लेकर विशेष तैयारिया की जा रही है। इस वर्ष नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा हैं, जिसे लेकर शिल्पकार मिट्टी से तैयार की गई प्रतिमाओं को अंतिम रुप देने में जुटे हुए हैं।

ज्ञात हो कि इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही जिले सहित नगर में सबसे पहले संपत्ति विरुपण की कार्रवाई शुरू की गई। इसके तहत नगर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक बैनर, पोस्टर आदि उतारने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं आचार संहिता में कोलाहल नियंत्रण कानून के तहत रात 10 बजे के बाद शोरशराबे वाले कार्यक्रमों पर स्थानीय प्रशासन की विशेष नजर भी रहेगी ऐसे में नवरात्रि पर्व को लेकर इस बार होने वाले विशेष प्रोग्रामों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। वहीं धरमजयगढ़ में दशहरा का उत्सव जिलेभर में एकमात्र ऐसा उत्सव है जो आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है। ऐसे में इस बार आयोजक समिति के द्वारा आदर्श आचार संहिता के साए में होने वाले इस पर्व को शासन द्वारा तय समय अनुसार ही मनाया जाएगा और इसी के मुताबिक सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में प्रतिवर्ष होने वाले आयोजन में जो कार्यक्रम कराए जाते है, उन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news