दन्तेवाड़ा

मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण
13-Oct-2023 3:15 PM
मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण

दंतेवाड़ा, 13 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव के तहत 7 नवंबर को सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये मतदान दलों का प्रथम चरण एक दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम में हुआ। 

इस प्रशिक्षण सत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि निर्वाचन एक गंभीर और अनिवार्य प्रक्रिया है और इसकी प्रक्रिया को उतनी ही सजगता से सीखने की आवश्यकता होती है। अत: प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारी अपनी पूरी क्षमता से निर्वाचन के प्रत्येक चरण की गतिविधियों में दक्षता हासिल करें, क्योंकि मतदान केन्द्रों में उन्हें ही इस दक्षता का प्रदर्शन करना है अत: जो इस प्रक्रिया के लिए जितना मेहनत करेगा, वह उतना ही सफल रहेगा।

उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण सत्र में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मॉकपोल, मॉकपोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया के बारे में गूगल शीट के माध्यम से परीक्षा भी ली गयी तथा इसे उत्तीर्ण करने के लिये निर्धारित पूर्णांक भी रखा गया था और निर्धारित अंक न आने पर पुन: प्रशिक्षण करने के भी निर्देश दिये गये थे। इस पर कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों के अपेक्षानुरूप अंक नहीं आए हैं वे पुन: आगामी प्रशिक्षण सत्र में परीक्षा देंगे। साथ ही जिनका प्रदर्शन इस परीक्षा में संतोषजनक रहा वे भी इस प्रक्रिया का पुनरावृत्ति करते रहें, ताकि किसी भी चूक की संभावना ना रहे।

इस प्रशिक्षण सत्र में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर ऑफिसर्स तथा मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को कंप्यूटर पावर पाइंट प्रस्तुति के जरिये, मतदान प्रक्रिया के बारीकियों, ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट हैंड्स ऑन सम्बन्धी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मॉक पोल, मॉक पोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को परिपूर्ण करना, मतपत्र लेखा, परिनियत एवं परिनियत लिफाफों को भरे जाने संबंधी के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। वहीं मोबाइल एप्लीकेशन सी-टॉप्स के बारे में भी जानकारी दीगयी। इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर्स और मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल में ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंड्स आन का अभ्यास करने के अलावा सेक्टर ऑफिसर्स तथा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। 
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news