बेमेतरा

मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं करें दुरुस्त
18-Oct-2023 7:21 PM
मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं करें दुरुस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 अक्टूबर। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की अब तक की तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन से  जुड़े समस्त नोडल अधिकारियों, स्वीप कोर समिति, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए। मतदान केंद्रों  में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिले के मतदान केंद्रों में अधोसंरचना से जुड़े कार्यों के अलावा मतदान दलों के लिए भोजन व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत एवं शौचालय आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एल्मा ने कहा कि जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अपनी सभी तैयारी सुनिश्चित करें।

शांतिपूर्ण , निष्पक्ष व पारदर्शिता निर्वाचन हो

कलेक्टर एल्मा ने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से होनी चाहिये। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए माकूल इंतजाम रहे। अधिकारी लगातार भ्रमण करें और आवश्यकता के अनुरूप सक्रियता व तत्परता से तत्काल कार्रवाई करें।

वितरण व वापसी की भी ली जानकारी

कलेक्टर एल्मा ने मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। मतदान दलों को मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुँचाने तथा वापसी हेतु रूट चार्ट का निर्धारण की भी समीक्षा की तथा इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी को समय रहते कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौक लिस्ट के अनुसार मतदान सामग्री का मिलान पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान मजबूत होना चाहिये। जिन मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग होना है मतदान केंद्रों में नेटवर्क जांच एव जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट के संबंधी जानकारी ली।

ड्राइवर व क्लीनर्स के मोबाइल नंबर की जानकारी रखें

एल्मा ने कहा कि रूट चार्ट, नोडल अधिकारियों वाहन के ड्राइवर एवं क्लीनर्स के मोबाइल नम्बर की जानकारी रहना चाहिये। मतपेटी सुरक्षित रहे एवं मतदान पश्चात जमा की जाने वाली सामग्री एवं प्रपत्रों की जानकारी व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत की जाये। उन्होंने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम गतिविधियों की जानकारी भी ली। बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम निरंतर संचालित किया जा रहा है। सेंस गतिविधियां लगातार जारी हैं। उन्होंने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

असामाजिक तत्वों की पहचान की जाए

एल्मा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने कहा। उन्होंने अपराधिकों एवं असमाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर, समाजकंटक तथा सांप्रदायिक तत्वों, शराब माफियाओं की पहचान की जाए। उनको सूचीबद्ध किया जाए। अभियान चलाकर उनके विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे वाले तत्वों, घटकों के कार्यकलापों पर कड़ी नजर रखी जाए।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने प्रचार करें

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी स्टेट आइकॉन के संदेशों का रिकॉर्ड मैसेज का प्रसारण स्थानीय सिनेमाघर, स्थानीय केवल टीवी ,सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों द्वारा प्रसारित किया जाए। साथ ही ग्रामीण इलाकों एवं है बाजारों में कोटवार के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सूचनाओं तथा मतदान तिथि, मतदान समयावधि तथा मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की मुनादी के माध्यम से प्रचार कराए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news