बेमेतरा

मतदान सामग्री वितरण-वापसी की तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक
18-Oct-2023 7:22 PM
मतदान सामग्री वितरण-वापसी की तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 अक्टूबर। अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय ने जिला पंचायत में विधानसभा सामान्य निर्वाचन रूट चार्ट अनुसार वाहन प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत सभी सीईओ जनपद और वाहन प्रभारी उपस्थित रहे।

मतदान सामग्री वितरण व वापसी की तैयारी, रूट चार्ट के वाहनों में नंबरिंग, वाहनों के लिए आवश्यक पेट्रोल,डीजल प्रदाय करने, कम्युनिकेशन प्लान आदि के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। मार्कण्डेय ने कहा वाहन मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ तय रूट चार्ट अनुसार ही जाएगी और वापस आएगी। वाहन की कमी पेशी को समय रहते दुरुस्त करें अभी पर्याप्त समय है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी और उपस्थित वाहन प्रभारियों को कहा कि आप सभी वाहन चालक आदि का मोबाइल नंबर एक दूसरे को मोबाइल में सेव कर रखें।

बैठक में उन्होंने सभी वाहन प्रभारी कों निर्देश दिए की चुनाव के एक दिन पहले यानि 16 नवम्बर कों सभी प्रभारी कृषि उपज मंडी में प्रात: 6 बजे अनिवार्य रुओ से पहुंचना होगा, जिससे सामग्री का वितरण करने में आसानी जाएगी, और सभी वाहन अधिकारी अपने अपने वाहन क्रमांक का पता करके उन्हें किस रुट में जाना ही ये सुनिश्चित करेंगे। अपर कलेक्टर ने सभी प्रभारी को कहा की निर्वाचन कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अपने कार्ययोजना के अनुरूप समय पर सभी कार्य बिना किसी त्रुटि के सम्पन्न करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news