बेमेतरा

मतदान के समय न हो दिक्कत, भवनों को मतदान तिथि से पूर्व कराएं दुरुस्त
19-Oct-2023 8:42 PM
मतदान के समय न हो दिक्कत, भवनों को मतदान तिथि से पूर्व कराएं दुरुस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने बुधवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 68, 69 एवं 70 के निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियो की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ कार्य करें।

मतदान के समय न हो दिक्कत, भवनों को मतदान तिथि से पूर्व कराएं दुरुस्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने बुधवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 68, 69 एवं 70 के निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियो की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ कार्य करें।

वाहन प्रभारियों के कॉन्टेक्ट नंबर सेव करके रखें 

एल्मा ने वाहन प्रभारियों के कॉन्टेक्ट नंबर भी सेव करके रखने को कहा, ताकि निर्वाचन के संबंध में कोई भी छोटी सी भी छोटी गलती ना हो। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की बुनियादी सुविधाओं जैसे मतदान केंद्र भवन, शौचालय, रैंप, पेयजल आदि की स्थिति अच्छी हो और कोई मरम्मत की जरूरत है तो उसे शीघ्र पूरा कराएं।

मतदाता पर्ची के आधार पर नहीं मिलेगा मतदान का अवसर 

कलेक्टर ने कहा कि मतदान दिवस के दिन मतदाता को मत देने के लिए केवल मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान का अवसर नहीं मिलेगा। उन्हें अपना पहचान बताने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा आयोग द्वारा मान्य वैकल्पिक पहचान पत्र में से कोई एक साथ लाना होगा। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुनील झा, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, सीएल मार्कंडेय आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news