बेमेतरा

कड़ी मेहनत व सकारात्मक ऊर्जा सफलता का मूलमंत्र हैं-राणा
21-Oct-2023 2:30 PM
कड़ी मेहनत व सकारात्मक ऊर्जा सफलता का मूलमंत्र हैं-राणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 अक्टूबर। समाधान आईटीआई में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। संस्था के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत द्वारा मुख्य अतिथि स्वागत उद्बोधन किया गया। छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति का परिचय देते हुए विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत एवं राजगीत अरपा पैरी के धार व सुआ नृत्य में प्रस्तुती दी।

स्टेनो की छात्रा मंजुषा अनंत जी द्वारा अपना अनुभव प्रस्तुत करते हुए बताया कि यहां के शिक्षक पढ़ाई काफी अच्छे ढंग से व अन्य गतिविधियों में भागीदारी करवाते हैं जो हमारे आत्मविकास के लिए आवश्यक हैं। छात्र भगवती ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कार्य करने का कौशल हमें असल सफलता दिलाता है। मुख्य अतिथि प्राचार्य हरिशंकर राणा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते  हुए कहा कि आपने जो उपलब्धियां हासिल की है, उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। आपकी संस्था का वातावरण पढ़ाई के अनुकूल हैं। यहां विद्यार्थियों को शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ जीवन विद्या का भी अध्ययन कराया जाता हैं। जहां भी आप कार्य करने जाएं वहां सकारात्मक चीजों को सीखें। तकनीकी ज्ञान व दक्षता को बढ़ाकर अपनी उपयोगिता को सिद्ध करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लघु व कुटीर उद्योगों की स्थापना का प्रोत्साहन दिया जा रहा हैं। देश में बेरोजगारी नहीं बल्कि हमारी मानसिकता में बेरोजगारी हैं । देश में कार्य करने के लिए बहुत कुछ उपलब्ध हैं  जिनमें कार्य करने का भाव ही नहीं हैं वे अपने आप को बेरोजगार समझते हैं। संस्था के डायरेक्टर अविनाश तिवारी छात्र-छात्राओं को छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि अगर आपके मन में कुछ करने की जुनून है तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उनके द्वारा एक प्रस्ताव दिया गया कि हमें एक कोऑपरेटिव सहयोग संस्था के रूप में कार्य करना चाहिए जिससे हम सभी को रोजगार उपलब्ध करा सके। बेमेतरा जिले के सभी ट्रेड इसके लिए सहयोग करें। कार्य के प्रति समर्पण की भावना होने से विश्वास का भाव उत्पन्न होता हैं। मुख्य अतिथि को सम्मान में शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह दिया गया।

दीक्षांत समारोह में कोपा, स्टेनो एवं इलेक्ट्रीशियन प्रथम व द्वितीय स्थान में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

तथा तथा अन्य उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त छात्र छात्राएं, आईटीआई की प्राचार्या आशा झा, प्रभारी प्राचार्य तुकाराम जोशी, प्रीति शर्मा, अन्शु दत्ता, दीपाली सलूजा, आकाश हिरवानी, प्रणय सिंह राजपूत एवं सुबीर कुमार टंडन आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news